दमोह भोपाल मध्य प्रदेश; मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक भीषण रेल हादसे की खबर आ रही है। पथरिया के पास कटनी से सागर आ रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बतया जा रहा है कि मालगाड़ी के सात वैगन ट्रैक पर पलट गए। इस घटना में पटरियों, स्लीपरों व ओएचई केबल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते सागर, दमोह, कटनी रूट पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया। घटना शाम लगभग 6:30 बजे की है और देर रात तक आवागमन शुरू नहीं हुआ है।
इस हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द की गईं और आठ ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अधिकारी करीब 6 घंटे में एक ट्रैक चालू होने की संभावना जाता रहे हैं। अब आप एक बार उन ट्रेनों की सूची पर भी नजर डाल दीजिए जो इस हादसे के कारण प्रभावित हुई है।
देखिए ट्रेन दुर्घटना केबाद पटरी से उतरे डब्बे कैसे बिखर गए
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही इटारसी।के पास भी एक यात्री गाड़ी के कुछ डब्बे पपर भी हुए थे। हालांकि उस हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी। लेकिन लगातार हो रही रेल दुर्घटनाएं यह सवाल खड़ा कर रही है, रेल यात्रा में सुरक्षा भारत संकट लगातार गहराता जा रहा है।
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है, लेकिन राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत भोपाल जिला…
भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में…
रायपुर छत्तीसगढ: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक भीषण हादसा हो गया जब एक निर्माणाधीन…
नई दिल्ली: चीन में तेजी से पैर पसार रहा HMPV वायरस पूरे दुनिया के लिए…
नई दिल्ली: जिस तरह से साल दर साल तकनीक में बदलाव हो रहा है उसके…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में एक ऐसे घिनौने सरफेरे आशिक का राजफाश हुआ है, जिसने…