दमोह भोपाल मध्य प्रदेश; मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक भीषण रेल हादसे की खबर आ रही है। पथरिया के पास कटनी से सागर आ रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बतया जा रहा है कि मालगाड़ी के सात वैगन ट्रैक पर पलट गए। इस घटना में पटरियों, स्लीपरों व ओएचई केबल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते सागर, दमोह, कटनी रूट पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया। घटना शाम लगभग 6:30 बजे की है और देर रात तक आवागमन शुरू नहीं हुआ है।
इस हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द की गईं और आठ ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अधिकारी करीब 6 घंटे में एक ट्रैक चालू होने की संभावना जाता रहे हैं। अब आप एक बार उन ट्रेनों की सूची पर भी नजर डाल दीजिए जो इस हादसे के कारण प्रभावित हुई है।
ये ट्रेन होंगी प्रभावित
- 22181 जबलपुर से दिल्ली जाने वाली निजामुद्दीन ट्रेन होगी प्रभावित, दमोह में खड़ी है गाड़ी
- 22161 भोपाल से दमोह आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस
- 12186 रीवा से भोपाल जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस
- 01885 बीना दमोह पैसेंजर
- 20803 विशाखापट्टनम अमृतसर ट्रेन
- 18478 उत्कल एक्सप्रेस
- 11272 भोपाल इटारसी ट्रेन
देखिए ट्रेन दुर्घटना केबाद पटरी से उतरे डब्बे कैसे बिखर गए
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही इटारसी।के पास भी एक यात्री गाड़ी के कुछ डब्बे पपर भी हुए थे। हालांकि उस हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी। लेकिन लगातार हो रही रेल दुर्घटनाएं यह सवाल खड़ा कर रही है, रेल यात्रा में सुरक्षा भारत संकट लगातार गहराता जा रहा है।