नई दिल्ली; वंदे भारत ट्रेन में यात्रा का सपना देखने वाले यात्रियों के लिए यह बुरी खबर है और बुरी खबर उन लोगों के लिए भी है जो अपने अपने क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। वन्दे भारत योजना के अंतर्गत देश के विभिन्न बड़े स्टेशनों को जोड़ने के लिए सौ वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य था। इस योजना का बजट तीस हजार करोड़ रुपये था। लेकिन यह योजना अमल में आने से पहले ही खटाई।में पड़ गई। हुआ यूँ की इस योजना का टेंडर होने से पहले ही भारतीय रेलवे ने इस कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया। वंदे भारत बनाने के टेंडर पर बातचीत करने वाली कंपनी एल्सटम इंडिया के एमडी ओलिवर लुइसन ने मनीकंट्रोल को बताया कि टेंडर में ऑफर किए गए पैसों को लेकर दिक्कत थी। एल्युमीनियम बॉडी वाली वंदे भारत ट्रेन बनाने के लिए बातचीत चल रही थी, लेकिन भारतीय रेलवे ने अपना टेंडर ही कैंसिल कर दिया।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फ्रेंच की ओर से टेंडर प्राइस के लिए हर एक। के लिए ट्रेन 150.9 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. यह काफी ज्यादा कीमत थी और हमने 140 करोड़ तक लाने की बात कही थी. हालांकि, रेलवे के दबाव में एल्सटम ने 145 करोड़ पर डील फाइनल करने की बात भी कही थी. कंपनी ने इसे 30 हजार करोड़ में खत्म करने की बात कही थी और इसी कीमत में 100 वंदे भारत रेक्स बनाने का वादा किया था. इससे पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का हर वैगन 120 करोड़ में बनाने का टेंडर फाइनल भी हो चुका है।
अब हम आपको बताते हैं कि इस टेंडर को रद्द करने की भारतीय रेलवे ने क्या वजह बताई। भारतीय रेलवे का कहना है कि अगली बार। टेंडर में वे ज्यादा कंपनियों को शामिल करेंगे जिससे कंपनियों के बीच में प्रतिस्पर्धा होगी और ट्रेन की कीमत में कमी आएगी। अगली बार बिडिंग होने पर रेलवे को सही कीमत के आकलन का मौका भी मिलेगा। वजह जो भी हो लेकिन अचानक से टेंडर रद्द करने का यह मुद्दा इस समय गर्माया हुआ है। और अब इस वजह से इस योजना के जमीन पर आने में कुछ और समय लग सकता है। और जल्द ही यदि अगली टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं होती है तो यह योजना काफी लेट हो सकती है।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…