भोपाल, मध्य प्रदेश; इटारसी स्टेशन पर सोमवार शाम को रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क द्वारा बताया गया कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचने ही वाली थी, इसी दौरान उसके थर्ड एसी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार पांच किलोमीटर से भी कम थी। यही वजह है कि बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन पटरी से कैसे उतर गई ? इसकी जांच के आदेश जारी किए गए हैं। इटारसी स्टेशन पर शाम छह बजकर 10 मिनट पर हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन पर रानी कमलापति से सहरसा जाने वाली स्पेशल ट्रेन 01663 के दो कोच पटरी से उतर गए। गनीमत यह कि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे के बाद ट्रेन की जांच की गई और फिर आगे रवाना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना इटारसी रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म क्रमांक दो पर शाम सवा छह बजे के आसपास हुई, जब ट्रेन लगभग रुकने वाली ही थी।
ट्रेन की गति काफी कम थी। ट्रेन के दो वातानुकूलित कोच (एसी कोच) बी1 और बी2 पटरी से उतर गए। इस घटना से किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है और न ही कोई घायल हुआ। इस हादसे के बाद रेलवे का तकनीकी अमला भी तुरंत मौके पर पहुंचा। बचाव दल ने दोनों बोगियों से यात्रियों को उतारा। इसके बाद यात्रियों को प्लेटफार्म पर ले जाया गया। उन्हें जलपान कराया गया। दुर्घटनाग्रस्त दो बोगियों को अलग कर ट्रेन को रात्रि में लगभग नौ बजकर दस मिनट पर अगले गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि यात्रियों को अचानक झटका सर महसूस हुआ लगा और दो बोगियां पटरी से उतर गईं। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेलवे प्रशासन ने अपने स्तर पर जांच प्रारंभ कर दी है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अपरान्ह साढ़े चार बजे रवाना हुई थी। यह सवा छह बजे इटारसी पहुंची थी। रात्रि दस बजे के आसपास यह ट्रेन सोहागपुर स्टेशन को पार कर चुकी थी। यह ट्रेन सहरसा पहुंचेगी। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लोगों की मानें तो यदि ट्रेन की रफ्तार अधिक होती तो हादसा बड़ा हो सकता था।
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 2 पक्षों के बीच…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि कांग्रेस की फितरत हमेशा आंबेडकर विरोधी रही…
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने जीत की एक…
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका…