Thursday, December 26, 2024
16.1 C
Delhi
Thursday, December 26, 2024
HomeCrimeमंत्री गिरिराज सिंह के नाम पर ठगी का ऐसा खेल कि सुनकर...

मंत्री गिरिराज सिंह के नाम पर ठगी का ऐसा खेल कि सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

🔴 आरोपी द्वारा धार्मिक वेशभूषा में बड़े-बड़े प्रभावी व्यक्तित्व से मिलकर उनके साथ फोटो खिचवाकर अपनी फेसबुक आईडी पर प्रदर्शित करके सामान्यजन/लोकसेवकों को प्रभावित करता रहा है। 🔴 उक्त आरोपी से संपर्करत् रहकर अपने मनचाहे स्थानान्तरण के लिये अनुशंसा कराकर घोर कदाचरण करने के लिये दो निरीक्षकों को निलंबित किया गया है।


ग्वालियर, मध्य प्रदेश; ग्वालियर पुलिस ने मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों का नाम का उपयोग कर पुलिस तथा अन्य विभागों में स्थानांतरण के नाम पर पैसा लेने वाले शातिर ठग को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। क्राइम ब्रांच ग्वालियर को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि पुष्पेन्द्र दीक्षित(शर्मा) पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी ग्राम ऊदलपाड़ा पोस्ट चिरपुरा तहसील डबरा जिला ग्वालियर जो वर्तमान में ग्राम टेकनपुर थाना डबरा जिला ग्वालियर में रह रहा है। उसके द्वारा भारत सरकार के माननीय मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधिगण तथा उनके निज सचिव के रूप में स्वयं की पहचान बताकर पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के स्थानान्तरण के नाम पर जाली दस्तावेज बनाकर दूसरों के नाम पर ली गई सिम के माध्यम से स्थानान्तरण हेतु संदेश प्रेषित करता है।

पुष्पेन्द्र दीक्षित(शर्मा) द्वारा पुलिस महानिदेशक, विशेष पुलिस महानिदेशक(प्रशासन) मध्य प्रदेश को भी केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव जयकिशन बनकर स्वयं एवं कूट रचित दस्तावेज के आधार पर ली गई सिम से निरीक्षक स्तर के अधिकारी विनय यादव की पदस्थापना जिला शिवपुरी से जिला भिण्ड, पंकज त्यागी की पदस्थापना जिला गुना से जिला ग्वालियर करने के मैसेज भेजे गये। यहाँ कमाल की बात यह है कि जो पुलिस ठगों को पकड़ने का काम करती है उसी के दो निरीक्षक स्तर के अधिकारी इस ठग के जाल में फंस गए।

पुष्पेन्द्र दीक्षित(शर्मा) ने माननीय केन्द्रीय मंत्री जी के नाम का हवाला देकर स्वयं को उनका निज सचिव बताकर इन दोनों निरीक्षकों के स्थानान्तर की स्थिति का फालोअप भी चाहा गया।  पुष्पेन्द्र दीक्षित(शर्मा) धार्मिक वेशभूषा में बड़े-बड़े प्रभावी व्यक्तित्व से मिलकर उनके साथ फोटो खिचवाकर अपनी फेसबुक आईडी पर प्रदर्शित करके सामान्यजन/लोकसेवकों को प्रभावित करता रहा है।

पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश/विशेष पुलिस महानिदेशक(प्रशासन) पुलिस मुख्यालय भोपाल को प्रेषित किये गये संदेशों में साक्ष्य संकलन की दृष्टि से पुष्पेन्द्र दीक्षित(शर्मा) से 05 मोबाइल, 01 लाख रूपये नगद, कई आधार कार्ड एवं अन्य विभागों के लिये बनाए गये पत्र/दस्तावेज जप्त किये गये। जिनका विश्लेषण किया जा रहा है।

पूर्व में भी माह दिसम्बर 2016 में इसके द्वारा तत्कालीन केन्द्रीय विदेश मंत्री, विदेश मंत्रालय(External affairs) के कार्यालय के माध्यम से अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित कर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल कार्यालय नई दिल्ली के बीएसएफ के कर्मचारियों के स्थानान्तरण हेतु कूटरचित पत्र प्रेषित किया गया था जो कूटरचित होना पाया जाने पर दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस स्टेशन पर अप0क्र0 66/17 धारा 420,468,471,120बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना उपरान्त सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।

पुष्पेन्द्र दीक्षित(शर्मा) पुत्र प्रमोद शर्मा पर थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में अप0क्र0 63/24 धारा 238,318(2),319(2),336(3),338,340(2) बीएनएस, 66सी,66डी आईटी एक्ट का पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया है। जिसमें आरोपी पुष्पेन्द्र दीक्षित(शर्मा) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर विस्तृत पूछताछ जारी हैं

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने भी सख्त निर्णय लिया है और आईजी ग्वालियर संभाग अरविंद सक्सेना ने इस मामले में लिप्त निरीक्षक विनय यादव वर्तमान थाना प्रभारी बैराढ़ जिला शिवपुरी एवं निरीक्षक पंकज त्यागी वर्तमान थाना प्रभारी जामनेर जिला गुना को उक्त आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी से संपर्करत् रहकर अपने मनचाहे स्थानान्तरण के लिये अनुशंसा कराकर घोर कदाचरण करने के लिये निलंबित कर सबंधित जिला पुलिस लाइन शिवपुरी, गुना संबद्ध किया गया है। मध्य प्रदेश में संभवत यह पहला ऐसा मामला है जिसमें कोई निरीक्षक स्तर का पुलिस अधिकारी इस तरह के भ्रष्टाचार के रास्ते से अपने स्थानांतरण में लिप्त पाया गया हो।

theinglespost
theinglespost
Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular