सागर, मध्य प्रदेश; सागर जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के शाहपुर क्षेत्र में दीवार गिरने से आठ बच्चों की मौत हो गई है। शाहपुर में हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। सावन के महीने में मंदिर में सुबह से शिवलिंग बनाने का काम चल रहा था। शिवलिंग बनाने के लिए आठ से 14 साल के बच्चे भी पहुंचे थे। बच्चे जब शिवलिंग बना रहे थे, तभी मंदिर परिसर के बगल वाली कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई।
सूत्रों की मानें तो यह दीवार 50 साल से भी ज्यादा पुरानी थी और काफी जर्जर हालत में थी और सागर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। और बारिश के चलते यह दीवार और भी कमजोर हो गई थी नहीं। यह दीवार हरदौल मंदिर के परिसर से लगी हुई थी। हरदौल मंदिर परिसर की दीवार तो नहीं थी लेकिन यह बगल की लगी हुई दीवार ही मंदिर पर सिर।की दीवार का काम कर रही थी।
जिस समय यह दीवार भरभराकर गिरी उस समय वह बच्चे शिवलिंग बनाने का काम कर रहे थे और यह दीवार सीधे उनके ऊपर गिरी। जैसे ही दीवार गिरी मंदिर परिसर में चीख पुकार मच गई लोगों ने जल्दी जल्दी मलबा हटाना शुरू किया। पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन जब तक बच्चों को मलबे में से निकाला जाता बहुत। देर हो चुकी थी और आठ बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर रहली विधायक व पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन गोपाल भार्गव भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
इस दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ महन यादव ने कहा है, “आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।”
ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर में पुलिस आरक्षक की पत्नी के 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या…
भोपाल, मध्य प्रदेश: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल गणतंत्र दिवस-26 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश; जिले में भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस की 75वी वर्षगाँठ…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर पुलिस ने कुछ कम उम्र के ऐसे चोरों को पकड़ने में…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…