बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला मुक्केबाजी मैच के दौरान हुए विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अल्जेरियाई मुक्केबाज इमान खेलीफ के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट करते हुए लिखा है, जिसमें उन्होंने इमान को पुरुष बताते हुए उन पर कड़ी निंदा और नाराजगी जाहिर की है।
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “इस लड़की को ऐसे इंसान से लड़ना पड़ा, जिसका कद 7 फीट है। जिसका जन्म पुरुष के तौर पर हुआ है, जिसके सभी अंग पुरुषों के जैसे हैं। उसने कैरिनी को बॉक्सिंग रिंग में ऐसे हरा दिया, जैसे कोई पुरुष शारीरिक लड़ाई में किसी महिला को पीटता है। लेकिन फिर भी ये कहता है कि ये लड़का नहीं, लड़की है। अब आप खुद ही समझ जाइये कि किसने यह बॉक्सिंग मुकाबला जीता? कोई आपकी बेटी का पदक या नौकरी छीन ले, उसके पहले इसके खिलाफ आवाज उठाइए।”
समलैंगिकता को लेकर कंगना ने कहा
कंगना रनौत यहीं पर शांत नहीं हुईं, एक्ट्रेस ने आगे एक पोस्ट में समलैंगिकता पर बात की है| एक्ट्रेस ने बताया कि उनके कई दोस्त ऐसे हैं जो होमोसेक्शुअल हैं। कंगना ने लिखा, “जब आप होमोसेक्शुअल रिश्ते(सेम जेंडर) में होते हैं, तो एक पार्टनर फीमेल का एक पार्टनर मेल का पार्ट प्ले करता है।वो एक आदर्शवादी मेल और फीमेल की छवि बनाते हैं, लेकिन साथ ही वो नारीवाद के नाम पर महिलाओं पर हावी होने की कोशिश करते हैं| ये कुछ अजीब है.. सच कहूं तो मेरे कुछ दोस्त हैं, जो सेम सेक्स के हैं और वो मेरे काफी करीब हैं, सच कहूं तो वो बहुत टैलेंटेड हैं और बहुत शानदार काम करते हैं| इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें किसी की स्वीकृति की जरुरत नहीं पड़ती है|
कंगना की इस पोस्ट पर उनके फैंस और सोशल मीडिया पर लोगो कि मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग कंगना की बातों से सहमत हैं, तो कुछ का मानना है कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इसे ध्यानपूर्वक संभालना चाहिए।
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में ऑनर किलिंग का एक रान करने वाला मामला सामने आया…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: 14 जनवरी पानीपत शोर्य दिवस की 264 वी बरसी पर आज मराठा…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अपनी ही पत्नी को अपने दोस्तों और अन्य लोगों के बीच शारीरिक…
नई दिल्ली: मार्क जुकरबर्ग भारत की चुनाव प्रक्रिया को लेकर अभी हाल ही में ऐसी टिप्पणी…
भोपाल/ ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने का सिलसिला…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: किसी भी थाने क्षेत्र में चलने वाले गैर कानूनी कामों को उस…