पूर्व सीएम ने कहा है कि मध्य प्रदेश में शिक्षा की स्थिति बदहाल है। अब स्कूलों में मौजूद शिक्षकों की संख्या में विसंगति सामने आ रही है। हैरानी की बात है कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या शून्य हैं, वहाँ सरकार ने दो-दो शिक्षक पदस्थ कर रखे है,
कमलनाथ ने बताया‘मध्यप्रदेश में शिक्षा की बदहाली का क्रम निरंतर जारी है। कुछ दिन पहले 2000 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में पहली कक्षा में एक भी एडमिशन नहीं होने और पिछले चार शैक्षणिक सत्र में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पहली कक्षा में एडमिशन लगातार घटने की खबर ने सबको चिंता में डाल दिया था। अब स्कूलों में मौजूद शिक्षकों की संख्या में विसंगति सामने आ रही है। हैरानी की बात है कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या शून्य हैं, वहाँ सरकार ने दो-दो शिक्षक पदस्थ कर रखे है, वहीं लगभग 485 ऐसे स्कूल हैं जहां छात्रों की संख्या 150 के लगभग होने के बावजूद वहाँ एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं है।’