मध्यप्रदेश के जिलादतिया से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी और उसके आशिक की गला। काटकर हत्या कर दी और जिस? कुल्हाड़ी से दोनों का गला काटा। उसे वह बाइक पर टांग थाने पहुंच गया और थाने में जाकर पुलिस के सामने बोला कि उसने अपनी पत्नी और उसके आशिक की हत्या कर दी है। पहले तो पुलिस उसे देखकर भौचक्की रह गई ऑफिस। तुरंत घटना स्थल पर पहुंची।
मामला दतिया शहर के बस स्टैंड बाइपास के पास दम्मू के बाघ कालोनी का है जहां 30 वर्षीय रवि गोपाल वंश कार जो छपरा निवासी है वह अपनी पत्नी पूजा और 3 बच्चों के साथ रहता था। शुक्रवार को बरसात हो रही थी और उस समय दोपहर में वह काम से जल्दी लौटकर घर पहुंच गया। जब उसने घर का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और फिर पत्नी ने आकर दरवाजा खोला। जब रवि को शंका हुई तो उसने कमरे में देखा कि उसका दूर का। रिश्तेदार रवि पुत्र विनोद वंश कार भी वहीं पर था और कमरे की हालत देख। पति रवि पुत्र गोपाल वंशकार ने आपा खो दिया और कुल्हाड़ी उठाकर पहले आशिक के गले पर मारी जिससे वह वहीं गिर गया। यह देख पूजा वहां से भागने लगी और रवि ने आंगन में उसे भी कुल्हाड़ी मारकर ढेर कर दिया।
जब पति के थाने पहुंचने और सूचना देने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो पुलिस ने देखा घटना स्थल पर आंगन में और कमरे में हर जगह खून बिखरा। हुआ था। बहुत ही निर्दयता से दोनों की हत्या की गई थी। पुलिस ने देखा कि आशिक रवि। की सांसें चल रही हैं। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जब पुलिस ने पूरे मामले की डिटेल खंगाली। तो पुलिस को पता चला कि रवि की पत्नी कुछ दिनों पूर्व 22 जून को पूजा गायब हो गई थी जब उसे पुलिस ने दिल्ली। से ढूंढ निकाला था और पति रवि। के सुपुर्द कर दिया था पत्नी पूजा की तमाम गलतियों के बाद भी रवि। ने उसे कुछ नहीं कहा और दोनों फिर से सामान्य जीवन जीने लगे थे। लेकिन पति रवि को शक था। कि उसकी पत्नी? का चरित्र ठीक नहीं है। और यही कारण रहा कि जब दोपहर में घर आकर उसने घर में। आपत्तिजनक स्थिति देखी तो वह आपा खो बैठा। इस पूरे मामले में पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें तो इस।दोहरे हत्याकांड का पता तब चला जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 2 पक्षों के बीच…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि कांग्रेस की फितरत हमेशा आंबेडकर विरोधी रही…
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने जीत की एक…
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका…