ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। पटवारी ने किसान से कृषि भूमि के फोत्ती नामांतरण एवं इंद्राज दुरूस्ती के लिये रिश्वत की यह रकम ली थी। लोकायुक्त पुलिस पटवारी के खिला। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई कर रही थी। यह पहला मामला नहीं है जब कोई पटवारी। रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया हो। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं यहां पर पटवारी। के रिश्वत लेने की शिकायत लेकर लोक लोकायुक्त पहुंच रहे हैं।
ग्राम सेयारू तहसील जौरा मुरैना के रहने वाले किसान रघुवीर सिंह ने ग्राम सेयारु स्थित अपनी कृषि भूमि के फोत्ती नामांतरण एवं इंद्राज दुरुस्ती करवाने के लिये सुजान सिंह पटवारी हल्का नंबर 33 सेयारू तहसील जौरा से संपर्क किया था। पटवारी सुजान सिंह ने इस कार्य के लिये 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। जब किसान रघुवीर सिंह रिश्वत की रकम 10 हजार रूपये शिखा किराना स्टोर के सामने एमएस रोड ग्राम छैरा पर शुक्रवार को पटवारी सुजान सिंह को दे रहा था। तभी लोकायुक्त पुलिस ने अपनी योजनानुसार उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्यवाही में डीएसपी राघवेंद्र सिंह तोमर, इंस्पेक्टर रानीलता नामदेव, बृजमोहन नरवरिया, अंजली शर्मा, बृजमोहन नरवरिया की सराहनीय भूमिका रही हैं।