मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब से केंद्र में पहुंचे हैं उनका कद लगातार बढ़ता जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें लगातार बड़ी जिम्मेदारियां देते जा।रहे हैं। वर्तमान में मोदी कैबिनेट में दो अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली में एक बार फिर कद बढ़ा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। शिवराज सिंह चौहान को नीति आयोग में जगह दी गई है और उन्हें नीति आयोग का पदेन सदस्य बनाया गया है।
दरअसल मंगलवार को केन्द्र की मोदी सरकार ने नए नीति आयोग का गठन किया है। नए नीति आयोग में शिवराज सिंह चौहान को पदेन सदस्य बनाया गया है। नीति आयोग में शिवराज सिंह चौहान के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हैं। इसके अलावा नीति आयोग में 11 विशेष आमंत्रित सदस्य भी हैं। जिनमें भाजपा सेनितिन गडकरी और जेपी नड्डा तो वहीं एनडीए के एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांजी, लल्लन सिंह, राजीव रंजन, वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, जुअल ओरम, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान और राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं।
नीति आयोग का गठन साल 2015 में हुआ था। नीति आयोग एक प्रकार से केंद्र सरकार का थिंक टैंक होता है। जो सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों नीतियों के बारे में ना केवल जानकारी प्रदान करता है बल्कि इसे मूर्त रूप लागू करने में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की मदद भी करता है। नीति आयोग केंद्र राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों को भी समय-समय पर सलाह देता है। नीति आयोग की अध्यक्षता हमेशा प्रधानमंत्री करते हैं।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…