Crime

14 साल की बच्ची को छेड़खानी का विरोध पड़ा महंगा, दबंगों ने तोड़ दिए हाथ पैर

ग्वालियर में एक नाबालिक के साथ एक महिला और उसके तीन साथियों ने फावड़े के डंडे से बेरहमी से मारपीट की है। नाबालिग का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने साथ हुई छेड़खानी का विरोध किया था। इसी बात पर महिला और उसके साथियों आगबबूला हो गए पीड़ित बच्ची सातवीं कक्षा की छात्रा है। उसके साथ बेरहमी और बर्बरता की सारी हदें पार की गई हैं। मासूम दर्द से कराहती हुई, पैर पर प्लास्टर बंधे हुए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची यहां उसने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

दरअसल ग्वालियर शहर के मुरार थाना क्षेत्र के सुरैया पुरा इलाके में रहने वाली 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को उसके पड़ोस में दुकान चलाने वाली अपराधिक प्रवृत्ति की महिला भागवती कुशवाहा के दुकान पर खाने पीने का सामान खरीदने गई हुई थी तभी महिला ने अपने पुरुष साथियों के सामने नाबालिग के कपड़े उतार दिए, सार्वजनिक तौर पर उसके साथ हुई इस बदसलूकी और छेड़खानी की घटना की शिकायत पीड़ित ने अपनी बड़ी बहन से की थी। बड़ी बहन को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने महिला को खरी खोटी सुनाई। इस बात से महिला और उसका साथी जीतू कुशवाह बुरी तरह भनक गया। उसने नाबालिग और उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी थी। तभी दो दिन पहले महिला भागवती कुशवाहा और उसके साथी जीतू कुशवाह संतोष और राहुल ने एक राय होकर नाबालिक के स्कूल से वापस घर लौटते वक्त उसे पर प्राण घातक हमला कर दिया फावड़े के डंडे से बुरी तरह जमीन पर पटक कर पीटा और नाबालिग की बड़ी बहन का आरोप है कि उसकी बहन के गुप्तांग में फावड़े का डंडा डालने की कोशिश की गई इस घटना में बच्ची की स्कूल ड्रेस बुरी तरह फट गई वह लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी बच्ची की बहन और मां उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंची जब उसका एक्सरे कराया गया तो उसके पैर की हड्डी बुरी तरह टूट गई है हाथों में भी कई फैक्चर आए हैं घटना से बच्ची भयभीत है और सदमे में चली गई है। बच्ची की बहन का आरोप है कि आरोपी गण सभी सांसद भरत सिंह कुशवाहा के करीबी हैं इसलिए उनके विरुद्ध अब तक पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की इसलिए मजबूर होकर आज घायल अवस्था में ही पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में आकर मदद की गुहार लगाई है ताकि बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके। बच्ची की बहन का आरोप है कि घायल अवस्था में भी बदमाशों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा जब बच्ची को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया तब भी बदमाश पीछे आ गए और जान से मारने की धमकी देकर पुलिस शिकायत वापस लेने की बात कह कर गए हैं।

बच्ची की बहन का पूरे मामले में क्या है कहना सुनिए

वीओ- इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने मुरार थाना प्रभारी को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त धाराएं बढ़ाने की बात कही है। कुल मिलाकर नाबालिक बच्ची के साथ हुई इस तरह की जगन्य वारदात से शहर की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बच्ची और उसके परिवार वाले महिला भागवती कुशवाहा और उसके साथियों से बुरी तरह भयभीत है, उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के मकान तोड़े जाने की मांग उठाई है।

निरंजन शर्मा, ASP, ग्वालियर ने क्या दिया आश्वासन सुनिए

theinglespost

Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.

Recent Posts

न जिला ग्राहक समिति, न फूड टेस्टिंग लैब, एक बार फिर कागजों पर मनेगा राष्ट्रीय ग्राहक दिवस

हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…

21 hours ago

जीतू पटवारी के पैरों पर बाबा साहब की तस्वीर, भाजपा को घेरने निकली कांग्रेस जीतू के चक्कर में खुद फंस गई

भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…

22 hours ago

दिल्ली महिला सम्मान योजना, जानिए कैसे होगा इस योजना में रजिस्ट्रेशन, क्या मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने जीत की एक…

1 day ago

“पूजा खेडकर ने देश की छवि को पहुंचाया नुकसान” कोर्ट ने इस सख़ टिप्पणी के साथ खारिज की जमानत याचिका

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका…

1 day ago

रेलवे स्टेशन से पकड़ी वैश्यावृत्ति में लिप्त महिलाएँ, महिलाओं पर हुआ यह मामला दर्ज

ग्वालियर, मध्य प्रदेश:  रेलवे स्टेशन और होटल के बाहर विवाद कर रही चार महिलाओं को…

1 day ago

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई, उदयपुर के इस होटल में हुई शादी शादी

नई दिल्ली; भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शादी के बंधन में बंध…

1 day ago