उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक पुलिस अफसर को अनुशासनहीनता की कठोर सजा दी है। वर्ष 2021 में कानपुर के एक होटल में एक महिला सिपाही के साथ पकड़े जाने वाले एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) रैंक के अधिकारी को अब कॉन्स्टेबल बना दिया गया है। उसे कॉन्स्टेबल बनाकर नई पोस्टिंग भी दे दी गई है।
अपने पुलिस करियर में डिमोशन का का यह तमगा पाने वाले अधिकारी का नाम कृपा शंकर कनौजिया है। पुलिस महकमे ने कृपा शंकर कनौजिया के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके भर्ती वाले पद पर वापस भेजा है। कनौजिया उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुए थे और उन्हें दोबारा वही तैनाती दे दी गई है।
अब आपको बताते हैं कि योगी सरकार को यह कार्रवाई करनी क्यों पड़ी हुआ यूं कि यह डीएसपी साथ थोड़े रंगीन मिजाज हैं और इनको अपने अधीन काम करने वाली महिला पुलिस कर्मी भी इनकी हवस के लिए नजर आती है। रंगरलिया बनाने के लिए यह सब एक महिला सिपाही को एक होटल में लेकर लेकिन इस बार उनको यह कारनामा भारी पड़ गया और उनको रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
कृपा शंकर कनौजिया के विरुद्ध यह कार्रवाई शनिवार (22 जून, 2024) को की गई है। उनके खिलाफ 2021 से ही विभागीय जाँच प्रचलित थी। जिसके पूरे होने के बाद यह एक्शन लिया गया है। उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के पीछे उनका 2021 का एक कारनामा है।
दरअसल, वर्ष 2021 में कनौजिया उन्नाव जिले के बीघापुर थाने में तैनात थे। यहाँ वह DSP रैंक पर थे। वह इस थाने से पारिवारिक काम का कारण बता कर छुट्टी लेकर निकले थे। इसके बाद उनका फोन बंद आने लगा था। उनकी पत्नी ने उनके थाने में फोन करके जानकारी दी थी कि वह घर पर नहीं पहुँचे। कनौजिया की पत्नी ने इसके बाद उन्नाव के एसपी से इस मामले की शिकायत की थी। कनौजिया की तलाश के लिए उनके नम्बर को सर्विलांस पर लगाया गया था। इससे मिले जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें कानपुर में एक होटल में पाया था। यहाँ वह एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ मौजूद थे। उनकी पत्नी ने जब अपने आशिक मिजाज पतिदेव डीएसपी साहब को रंगे हाथों रंगरलिया मनाते हुए पकड़ा तो काफी हंगामा काटा था। महिला कॉन्स्टेबल के साथ पाए जाने के बाद कनौजिया के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चालू कर दी गई थी। उनके खिलाफ हुई जाँच के बाद उनके खिलाफ प्रतिकूल कार्रवाई की गई और उन्हें उनके कॉन्स्टेबल पर भेज दिया गया।
कुल मिलाकर डीएसपी साहब को रंगरलिया मनाना बहुत महंगा पड़ गया एक तो अपनी पत्नी की आंखों में ही वह गिर गए और अपना परिवार ही बर्बाद कर लिया और दूसरा अपने सारे स्टार होकर अब वह एक आम सिपाही बनकर रह गए हैं अब उन्हें वेतन और सुविधाएं एक आम सिपाही के तरह ही मिलेंगे लेकिन जहां पर भी वह रहेंगे उनके साथी सिपाही अब उनको सैल्यूट करने के बजाय कुछ अलग ही निगाह से देखेंगे।
ग्वालियर, मध्य प्रदेश; जिले में भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस की 75वी वर्षगाँठ…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर पुलिस ने कुछ कम उम्र के ऐसे चोरों को पकड़ने में…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…