जबलपुर मध्य प्रदेश: IIITDM देश के नामचीन संस्थानों में से एक है तो यहां प्रवेश के लिए छात्र छात्राएं ही नहीं। उनके अभी भावक भी कई बार उम्मीद लगाए बैठे होते लेकिन ऐसी संस्थान के अंदर से ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जो यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या इन? नामचीन संस्थानों में आपकी बेटियां सुरक्षित हैं? क्या यहाँ पहुँच कर करियर बनाने कि आपकी उम्मीद मैं कहीं आपके बेटियों का जीवन ही तो बर्बाद नहीं हो जाएगा। यहां एक छात्रा अपने सीनियर छात्राओं का नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाती रही और अपने ब्वॉयफ्रेंड। को भेजती रही और इस संस्थान के व्यवस्थापकों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
जबलपुर आईआईआईटीडीएम में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं सोमवार सुबह बड़ी संख्या में खमरिया थानान्तर्गत डुमना पुलिस चौकी में पहुंची। उनका आरोप था कि हॉस्टल की एक छात्रा पर साथ में रहने वाली अन्य छात्राओं का बाथरूम में चुपके से अश्लील वीडियो बनाकर दिल्ली निवासी अपने बॉयफ्रेंड को भेजती है। छात्रा विगत दो साल से ऐसा कर रही है। कॉलेज में पढने वाली छात्रा ने बताया कि रविवार को हॉस्टल के बाथरूम में स्नान कर रही छात्रा की सेकेंड ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा की छुपकर वीडियो बना रही थी। छात्रा दूसरे बाथरूम में नल के पाइप पर खड़े होकर ऊपर से वीडियो बना रही थी।

बॉयफ्रेंड के कहने पर आईआईआईटीडीएम में पढ़ने वाली सेकेंड ईयर की छात्रा, उसी हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की बाथरूम में छुपकर अश्लील वीडियो बना रही थी। पीड़िता छात्रा द्वारा छात्रा को वीडियो बनाते हुए देख लिया गया। उसके बाद मामला कॉलेज प्रबंधन से होते हुए पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी छात्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्रा ने बताया कि दिल्ली निवासी बॉयफ्रेंड और उसने सनसनीखेज नया करने का निर्णय लिया था। इसलिए साथी छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे भेजती थी।
सीएसपी रांझी सतीश कुमार साहू ने बताया कि पीड़िता छात्रा की शिकायत पर आरोपी छात्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अभिरक्षा में लिया है। उससे अश्लील एमएमएस बनाने तथा बॉयफ्रेंड से भेजने के संबंध में पूछताछ जारी है। खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि आरोपी सेकेंड ईयर की छात्रा है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से दिसंबर माह में उसकी दोस्ती दिल्ली निवासी युवक से हुई थी। जो कॉलेज का छात्र है और दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गयी। दोनों ने कुछ नया और सनसनी करने का निर्णय लिया था, जिसके कारण वह हॉस्टल में रहने वाली साथी छात्रा की बाथरूम में नहाते समय वीडियो बना रही थी। छात्रा के मोबाइल को जब्त करने हुए उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है।
