Wednesday, May 14, 2025
40.7 C
Delhi
Wednesday, May 14, 2025
HomeBig Newsअब होगा ग्वालियर का विकास, मोहन यादव व सिंधिया ने बना ली...

अब होगा ग्वालियर का विकास, मोहन यादव व सिंधिया ने बना ली यह बड़ी योजना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव टेलीकॉम के क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्योगपतियों से यह बात कही। मुख्यमंत्री। मंत्रालय में प्रदेश में दूरसंचार उत्पादन क्षेत्र (टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन - Telecom Manufacturing Zone) की स्थापना और इसके क्रियान्वयन के संबंध में बैठक को संबोधित कर

भोपाल मध्य प्रदेश: आईटी के क्षेत्र में आगे बढ़कर जिस तरह गुरुग्राम, हैदराबाद और बेंगलुरु, को एक नई पहचान दी है, क्या आपको लगता है कि आपका शहर ग्वालियर विकास उसी तरह विकास पथ पर आगे बढता! कई बार आप लोग यह चर्चा करते हुए नजर आते हैं। कि ग्वालियर विकास में पिछड गया और मध्य प्रदेश के बाकी अन्य शहर काफी आगे निकल गए। लेकिन अब ग्वालियर आईटी के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाने वाला है और इसकी इबारत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और चंबल ग्वालियर में विकास के मसीहा के रूप में पहचान रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया लिख चुके हैं। अगले दस साल में आईटी के क्षेत्र में ग्वालियर वैश्विक स्तर पर पहचाना जाएगा।

TMZ प्रोजेक्ट ग्वालियर को देशभर में एक नई पहचान देगा। सबसे अच्छी बात यह है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों एक साथ इस प्रोजेक्ट की सफलता के लिए काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास (holistic development) के लिए प्रतिबद्ध है। दूरसंचार सुविधाओं (telecommunication facilities) का विकास और विस्तार आज की प्रमुख आवश्यकता है। मध्यप्रदेश में टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) के विकास के लिए यहाँ आने वाले प्रत्येक उद्यमी और निवेशक (investor) का स्वागत है। टेलीकम्यूनिकेशन सुविधाओं (telecommunication facilities) को बेहतर बनाकर हम प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र और सुदूर दुर्गम इलाकों में कनेक्टिविटी (connectivity) बढ़ाना चाहते हैं।

मध्यप्रदेश देश का हृदय स्थल है। निवेशक राज्य की केंद्रीय स्थिति का पूरा लाभ उठाएँ। टेलीकॉम सेक्टर में निवेश (investment in telecom) के लिए मध्यप्रदेश आने वाले प्रत्येक निवेशक के हितों का सरकार पूरा ध्यान रखेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव टेलीकॉम के क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्योगपतियों से यह बात कही। मुख्यमंत्री। मंत्रालय में प्रदेश में दूरसंचार उत्पादन क्षेत्र (टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन – Telecom Manufacturing Zone) की स्थापना और इसके क्रियान्वयन के संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों (investors) के साथ आत्मीय चर्चा कर सरकार की प्रतिबद्धताओं और भावी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ग्वालियर, जबलपुर जैसे क्षेत्रों में टेलीकॉम सेक्टर के विकास (telecom sector development) की असीम संभावनाएँ हैं। हमारी सरकार टेलीकॉम सेक्टर के विकास के लिए निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। आप बेझिझक निवेश करें, आपके हितों की चिंता सरकार करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि आगामी 27 अप्रैल को इंदौर में आईटी कॉन्क्लेव (IT Conclave) होने जा रहा है। इच्छुक निवेशक इसमें अपने प्रस्ताव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन (Telecom Manufacturing Zone, TMZ) के निर्माण के लिए बड़े लैंड बैंक (land bank) की आवश्यकता होगी। निवेशकों से कहा गया कि कम जमीन में अधिक निर्माण इकाइयाँ स्थापित करने से लागत कम होगी और प्रबंधन में भी आसानी होगी। निवेशक इसी दिशा में आगे बढ़ें। बैठक में निवेशकों ने कहा कि वे विचार-विमर्श कर जल्द ही अपना निर्णय लेंगे और सरकार को अवगत कराएँगे।

आपको बता दें कि निवेशकों ने ग्वालियर में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन (Telecom Manufacturing Zone, TMZ) की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (MPIDC) द्वारा इस विषय में नेतृत्व करते हुए ग्वालियर में दूरसंचार उत्पादन क्षेत्र (telecom production zone) की स्थापना के लिए निवेशकों को ग्वालियर आईटी पार्क (Gwalior IT Park) में उपलब्ध भूमि और ग्वालियर के साडा क्षेत्र में उपलब्ध भूमि का अवलोकन कराया गया। उपलब्ध भूमि के संपूर्ण क्षेत्र, कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर (connectivity infrastructure), और आसपास के इकोसिस्टम (ecosystem) की उपयोगिता का प्रत्यक्ष मूल्यांकन निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किया गया।

1 अप्रैल को ग्वालियर के साडा क्षेत्र के प्रस्तावित स्थल का दूरसंचार विभाग और एमपीआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुनर्मूल्यांकन किया गया। प्रदेश की नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीति (industrial promotion policy) के अंतर्गत टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग में प्रोत्साहन के लिए योजनाबद्ध राजकोषीय और गैर-राजकोषीय पैकेज पर भी चर्चा हुई। निवेशकों ने कहा कि वे जल्द से जल्द इस टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन में अपना कार्य प्रारंभ करेंगे। जिस तरह से ग्वालियर को टेली कोम मैन्युफैक्चरिंग जोन बनाने की कवायद की जा रही है वह यदि पेपरों से उतरकर धरातल पर आती है तो यकीन मानिए कि ग्वालियर गुरुग्राम और बैंगलोर जैसे शहरों के साथ विकास की दौड़ में दौड़ता नजर आएगा!

Gajendra Ingle
Gajendra Ingle
Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular