देश में इस समय जहां देखें वहाँ एक ही चर्चा है वह चर्चा है अनंत और राधिका की शादी की है। यह शादी कोई आम शादी नहीं है क्योंकि अनंत देश के सबसे रईस मुकेश और नीता अंबानी के सुपुत्र हैं और अंबानी परिवार ने शादी इतनी भव्य की कि हर जगह इसकी भव्यता की चर्चा है। इसकी भव्यता की फोटो सोशल मीडिया पर एक सैलाब की तरह वायरल हो रहे है। लाखों रुपये के शादी के आमंत्रण कार्ड से लेकर अनंत के है। दोस्तों में पाटी गई उपहार स्वरूप महंगी घड़ी हर जगह चर्चा का विषय रही। इस शादी की चर्चा उस समय शुरू हो गई थी जब आनंद और राधिका की सगाई होनी थी और तब से ही। में पूरे देश की मीडिया की निगाहें इस शादी के हर छोटे से छोटे करो हिस्से को की बड़ी खबर के रूप में बनाने के प्रयास में किसी न किसी घटना पर गड़ी हुई थीं। आखिरकार बारह जुलाई को यह शादी तो संपन्न हो गई लेकिन पीछे कई सवाल छोड़ गई।
इस शादी में कितना ज्यादा पैसा खर्च किया गया कि अब तक की सभी महंगी शादियों के रिकॉर्ड इसने तोड़ दिए। इस शादी के खर्च क्या अनुमान की बात करें तो ऐसा बताया जा रहा है कि इस शादी में लगभग ₹5 हजार करोड खर्च किया गया है करो और यह रकम अंबानी के कुल संपत्ति की 0.05% मात्र है। मुंबई के जियो कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित शादी के के मुख्य कार्यक्रम में देश के सभी नाम चीन व्यापारी सभी नामचीन फिल्मी हस्तियां सभी नामचीन राज्य नीतिज्ञ और करो तमाम साधु संत महात्मा भी करो उपस्थित रहे में वे सभी। इस महंगी है और विलासता से भरी शादी के गवाह बने। देश का हर वह व्यक्ति जो किसी न किसी क्षेत्र में महारत हासिल रखता है या प्रतिष्ठित है हुआ अंबानी परिवार का मेहमान बना। इस पूरे शादी कार्यक्रम में पानी की तरह पैसा बहाया गया और इस शादी को इतना भव्य बनाया गया कि यह अब तक की देश की सबसे महंगी 5 शादियों में शुमार है और करो रकम की दृष्टि से तो अभी पहले पायदान पर है। है।हालांकि पूर्व में सालों पहले हुई शादियों की रकम उस समय के हिसाब से है कम है लेकिन वर्तमान में तो करो अंबानी परिवार की शादी रकम के हिसाब से है सबसे महंगी है।
अंनंत अंबानी के सगाई समारोह में विदेशी गायिका रिहाना को है ₹74 करोड देकर बुलाया गया था और शादी के संगीत कार्यक्रम में जस्टिन बीबर को 83 करोड देकर बुलाया गया था। इसी तरह शादी का कार्ड भी लगभग 8-10 लाख रुपये कीमत का था यदि हम अंबानी के। खास है। दोस्तों की बात करें है तो उन्हें उपहार के रूप में विदेश से विशेष रूप से तैयार करके मंगाई गई हाथ घड़ी दी गई थी। ऐसा बताया गया है कि इनमें से प्रत्येक हाथ घड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपए है। स्वयं अंबानी ने अपनी शादी में जो हाथ घड़ी पहनी थी उसकी कीमत अड़सठ करोड़ रुपए बताई जा रही है है जो संभवतः अब तक की दुनिया की सबसे महंगी हाथ घड़ी है। दो करोड़ रुपये की पच्चीस घड़ियाँ में अनंत अंबानी के जिन मित्रों को बाटी गई उनमें ज्यादातर फिल्मी सितारे करो शाहरुख सलमान आदि थे।
अब सवाल यह उठता है है कि जिस शादी की चर्चा दो महीने तक देश के मीडिया की सुर्खियों में रही हो सोशल मीडिया पर वायरल होने में टॉप ट्रेंडिंग में रही हो और है। आम लोगों के बीच में भी इस शादी को लेकर खूब कहानियां बनी हों। ऐसी शादी का? हमारे समाज पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है? आप जानते ही हैं के सामान्यतः भी हमारे देश में एक शादी बडे भव्य रूप में की जाती है एक परिवार की संपत्ति है चाहे कितनी भी हो लेकिन संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा और कभी कभी तो संपत्ति से भी। ज्यादा खर्च शादी समारोह में कर दिया जाता है। कई बार तो एक विवाह समारोह को भव्य बनाने के लिए परिवार कर्ज के समुंदर में भी डूब जाते हैं और कुछ परिवार तो कभी इस कर्ज के समंदर से बाहर ही नहीं निकल पाते। कई ऐसी बेटियां हैं जिनकी शादी भव्य करा पाने की क्षमता उनके पिता में नहीं होती इस वजह से उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमारा समाज पहले ही शादी समारोह को लेकर दिखावे की दौड़ में करो। इस तरह दौड़ रहा है कि उसे खर्ची दिखाई ही नहीं देती। अब अंबानी परिवार के इस में महंगे शादी कार्यक्रम में है। लोगों के मन मस्तिष्क पर ऐसा प्रभाव डाला है है कि आगे एक फिजूलखर्ची की होड़ शुरू हो सकती है।
आगामी शादियों में हर दुल्हन और उसका परिवार राधिका मर्चेंट की तरह वेशभूषा है आभूषणों से सजने सँवरने के प्रयास में फिजूल खर्ची करो मैं पड़ सकती है । ऐसे ही हर दूल्हा भी अनंत की तरह महंगे कपड़े महंगी घड़ी और महंगे उपहारों की लिए जिद्दोजहद करता देखा जा सकता है। हमारे समाज में एक मध्यम वर्गीय है और निम्न मध्यम वर्गीय परिवार है। आमतौर पर शादी में अपनी हैसियत से कहीं ज्यादा खर्च करता है क्योंकि वह इन अति रईसों की चकाचौंध और सुनहरी शादियों का की मुकाबला करने का प्रयास करता है। और अब अंबानी परिवार की सुनहरी शादी का काला साया हमारे समाज के आर्थिक ताने बाने को बिगाड़ सकता है। अंबानी परिवार ने जो 5 हजार करोड इस शादी समारोह में खर्च किया है वह कमाना उसके लिए कुछ दिनों की बात है है और वह उसकी संपत्ति का एक छोटा सा हिस्सा है जबकि एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार अपनी पूरी पूंजी। एक शादी समारोह में लगा देता है। अपने जीवन भर की कमाई शादी में फिजूलखर्ची में लगा देता है।
माध्यम वर्गीय और निम्न मध्यम वर्गीय है। परिवारों को इस अंबानी परिवार के शादी समारोह को केवल एक फिल्म के मानकर भूल जाना चाहिए और यह हकीकत ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी कीमत पर वह इस शादी समारोह की भव्यता के करीब भी नहीं पहुंच सकते तो फिर फिजूल में इस शादी समारोह की नकलकर करो। उस अंदाज में भव्यता का दिखावा कर खुद को कर्ज के समंदर में ढकेलने का कोई कोई फायदा नहीं है। समाज में ऐसे कई उदाहरण हैं जहाँ एक मध्यम वर्गीय परिवार किसी अन्य शादी समारोह का उदाहरण लेकर है उसकी तरह कर करता है उससे मुकाबला करता है और अब यदि इस दौड़ को और आगे बढाया जाता है और यह परिवार अंबानी परिवार करो की शादी समारोह को गंभीरता से लेकर उसकी तरह भव्यता के प्रयास में पढ़ते हैं तो कहीं न कहीं उनकी करो आर्थिक स्थिति की पूरी तरह से चरमरा सकती है। इसलिए अंबानी परिवार की शादी समारोह को एक कहानी के रूप में लें। इसे सुनें। इसे पढ़ें इस पर चर्चा करें और केवल यहीं पर इसे खत्म करें। इसे अपने जीवन है पर जबरदस्ती थोपने और अपने जीवन को बर्बाद करने और सामाजिक ढांचे को बिगाड़ने का प्रयास न करें।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने अल्पकालिक ग्वालियर दौरे के…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर के विकास की बात, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ की थीम…