शहर में ई-रिक्शा को व्यवस्थित कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कसावट की है। जनमित्र केंद्रों पर पंजीयन फेल होने के बाद अब शहर में 6 जगहों पर नाके लगाकर ई-रिक्शा के पंजीयन होंगे। रविवार से इसकी शुरुआत होगी। शुक्रवार को कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में इस पर रूपरेखा तैयार हुई।
पंजीयन 23 से 29 जून तक होंगे। प्रत्येक नाके पर प्रशासन और पुलिस का हमला मौजूद रहेगा। वहीं शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक में ई-रिक्शा यूनियन को प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यह आखिरी मौका दिया जा रहा है। इस बार पंजीयन न कराने वाले चालक पर कार्रवाई होगी और ई-रिक्शा जब्त किया जाएगा। पहले पंजीयन कराने वाले चालकों को रूट चयन में प्राथमिकता मिलेगी। यह व्यवस्था बनाने में परेशानी खड़ी करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।
पुलिस और प्रशासन की हुई संयुक्त बैठक
{छह जगह बनेंगे नाके… ई-रिक्शा पंजीयन के लिए शहर में 6 जगहों पर नाके लगाए जाएंगे। इनमें गोला का मंदिर, फूलबाग, हजीरा, महाराज बाड़ा, मुरार बारादरी और आमखो शामिल है। इसकी मॉनीटरिंग स्मार्ट सिटी का कंट्रोल एंड कमांड सेंटर करेगा। प्रचार-प्रसार के लिए स्मार्ट सिटी के 31 स्थानों पर पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से होगा।
{जनमित्र केंद्रों पर सिर्फ 250 पंजीयन… ई-रिक्शा पंजीयन के लिए शहर के 5 जनमित्र केंद्रों में 10 दिनों में सिर्फ 250 पंजीयन हो सके हैं। इसकी 3 प्रमुख वजह बताई हैं। पहला शहर में चलने वाले ई-रिक्शा बाहरी हैं। कई ई-रिक्शा नाबालिग चला रहे हैं और तीसरा कुछ के पंजीयन-फिटनेस नहीं है।
{तैयार होगा डेटा बेस परिवहन विभाग शहर में करीब 11 हजार ई-रिक्शा बता रहा है। इसमें शहरी और बाहरी का पता नहीं है। इन पंजीयन से यह स्पष्ट होगा। दूसरा पुलिस के पास डेटा बेस तैयार होगा। इससे इन ई-रिक्शा चालकों की का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा सकेगा।
{लगाए जाएंगे स्टीकर… जिन ई-रिक्शा के पंजीयन होंगे, उन पर एक स्टीकर लगाया जाएगा। इससे पंजीयन कराने वे वालों की पहचान रहेगी। शनिवार को स्टीकर बनकर आ जाएंगे।
नई दिल्ली: यदि आपको भी इस बात से शिकायत थी कि सिर्फ इनकमिंग के लिए…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय Under-19 टीम में वर्ल्डकप के…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 2 पक्षों के बीच…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि कांग्रेस की फितरत हमेशा आंबेडकर विरोधी रही…
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…