जबलपुर मध्य प्रदेश: जबलपुर के कठौन्दा मुख्य पटाखा बाजार में रविवार शाम भीषण आग लग गई, आज इतनी तेज गति से फैली कि बाजार की तकरीबन आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. पटाखों से भरे इस बाजार में जब आग की लपटे उठी तो पटाखों के धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। घटना की जानकारी लगते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान भी दुकानों के अंदर लगातार पटाखे फूटने की आवाज आ रही थी। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी करीब एक दर्जन मोटरसाइकिल चपेट में आ गई।
जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि उन्हें शुरू में चार दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी और यह लगभग काबू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है, क्योंकि लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सक्सेना ने बताया कि चूंकि यह थोक बाजार था, इसलिए दुकानों को अलग-अलग रखा गया था और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं भी की गई थीं।
आग की इस घटना में इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. क्योंकि यह पूरा मार्केट थोक पटाखा व्यापारियों का है, लिहाजा बड़ी मात्रा में पटाखे दुकानों के अंदर भरे हुए थे. मुख्य पटाखा बाजार में करीब 45 दुकान हैं जिनमें से आठ दुकान आग की चपेट में आई है; जो जलकर पूरी तरह खाक हो गई। हालांकि आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस और रविवार होने के कारण अधिकतर दुकानें बंद थीं और एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण पटाखों में आग लगी थी जिससे निकले पटाखों ने बाकी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।