ग्वालियर मध्य प्रदेश: भारतीय सैनिकों के शौर्य व पराक्रम को समर्पित विजय दिवस 16 दिसम्बर पर ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर का हृदय स्थल महाराज बाड़ा देशभक्तिपूर्ण तरानों की धुन से गूँज उठा। विजय दिवस एवं जनकल्याण पर्व के उपलक्ष्य में महाराज बाड़े पर पुलिस बैंड द्वारा “मेरा रंग दे बसंती चौला”, “हर करम अपना करेंगे” और “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” जैसे गानों की ओजपूर्ण धुन निकालकर सभी को देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत कर दिया।
बैंड की प्रस्तुति के दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह व नगर निगम के अपर आयुक्त श्री मुनीष सिकरवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों एवं इस अवसर पर मौजूद नागरिकों ने करतल ध्वनि के साथ बैंड में शामिल एसएएफ एवं पुलिस के जवानों का उत्साहवर्धन किया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1971 में आज ही के दिन हमारे देश की सेना के पराक्रमी जाबांजों ने पाकिस्तान को पराजित किया था और पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र होकर बांगलादेश बना था। भारतीय सेना ने इस युद्ध में पाकिस्तान को पराजित कर उसके 93 हजार सैनिकों को आत्म समर्पण के लिये मजबूर किया था। तभी से 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने अल्पकालिक ग्वालियर दौरे के…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर के विकास की बात, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ की थीम…