मध्य प्रदेश के शिवपुरी में स्कूल में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहीं तीन छात्राओं को एक ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, बाकी दो गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जानकारी के मुताबिक शिवपुरी में तीनों छात्राएं स्कूल में होने वाली दौड़ की प्रतियोगिता की तैयारी कर रहीं थीं। दौड़ लगाने के बाद हाईवे पर सर्विस लाइन पर तीनों रेस्ट कर रहीं थीं। इसी दौरान ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ उन पर चढ़ गया, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई, दो घायल हैं।
सड़क से निकल रहे अन्य लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को दुर्घटना की सूचना दी और दोनों घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।