भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था के स्तर सुधरने की कितने भी बातें और दावे कर लें? लेकिन हकीकत में मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर एकदम उलट है। जहां एक और उच्च गुणवत्ता वाले सीएम राइज स्कूल बनने की बात मध्यप्रदेश सरकार कर रही है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी स्कूल हैं जहां बच्चों के बैठने के लिए एक कमरा भी उपलब्ध नहीं है। ऐसी ही तस्वीर सामने आ रही है शिरोंज के मुरादपुर प्राथमिक शाला। से जहाँ ही बदहाली साफ बयां कर रही है कि मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था उस तरह ये तो कतई नहीं है जो सरकार दावे करती है।
सिरोंज की मुरादपुर प्राथमिक शाला में जो प्राथमिक विद्यालय है, उसकी शुरुआत आज से 11 साल पहले 2000। 1314 में हुई थी लेकिन तब से लेके आज तक इस प्राथमिक शाला के लिए स्कूल भवन नहीं बन सका है और यही कारण है कि इस स्कूल की कक्षाएं भोपाल सिरोंज स्टेट हाईवे के किनारे ही बने एक छोटे से टपरे में चल रहा है। इस प्राथमिक शाला में तेईस बच्चों को प्रवेश दिया गया है लेकिन हालात यह है यहां इन बच्चों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। सूत्र बताते हैं कि 11 साल पहले जब यह स्कूल शुरू किया गया था। तब से कभी ग्रामीणों की दहलान में तो कभी कमरों में कक्षा चली। इसके बाद एक कमरा किराए से लेने। की कोशिश भी की गई लेकिन मकान मालिक ने अभी नहीं दिया। इस कारण अब यह स्कूल। एक टपरे में संचालित है और ये बच्चे टपरे में ही पढ़ने को मजबूर हैं।
मुराद पुर प्राथमिक शाला सिरोंज विकासखंड का अकेला एक ऐसा स्कूल नहीं है जिसके पास भवन नहीं है बल्कि इस विकासखंड में तमाम ऐसे स्कूल हैं जो कहीं टपरे।में तो कहीं पेड़ के नीचे संचालित है। कुछ अन्य स्कूल हैं भी तो वह जर्जर भवन में चल रहे हैं। इस तरह पूरे विकासखंड में शिक्षा बदहाल है और बिना समुचित संसाधनों के पढ़ने के लिए बच्चे मजबूर हैं। सिरोंज विकासखंड में मुरादपुर, चौड़ा खेड़ी भूरी टोरी बिशनपुर हरिजन बस्ती, अयोध्या बस्ती सहित 8 स्कूल भवन विहीन हैं. ये स्कूल पेड़ के नीचे या किसी चबूतरे पर संचालित हो रहे हैं।
स्कूल की बदहाली के संबंध में बीआरसी ओम प्रकाश रघुवंशी बताते हैं कि हर साल स्कूल भवन की मांग पत्र तैयार कर शासन को अवगत कराते हैं और हम क्या कर सकते हैं। इस प्राथमिक शाला में दो शिक्षिकाएँ शत्रुखानं और सुनंदा शर्मा पदस्थ हैं और दोनों ही नियमित रूप से इस टप्रे में बच्चों को पढ़ाने के लिए आती हैं। ये शिक्षिकाएं भी इस कपड़े में पढ़ाने को मजबूर हैं लेकिन उनको भी इस बात का दर्द है कि इतने सालों तक इस स्कूल को एक स्थाई जगह नहीं मिल रही है, जहां पर भी ग्रामीण जगह उपलब्ध करा। देते हैं, वहीं स्कूल का संचालन होने लगता है। इस स्कूल की यह बदहाली मध्य प्रदेश सरकार के उन सभी दावों की पोल खोल रही है जिसमें वह सरकारी स्कूलों के शिक्षा के स्तर में सुधार और बेहतरीन गुणवत्ता की बात करते हैं।
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने जीत की एक…
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: रेलवे स्टेशन और होटल के बाहर विवाद कर रही चार महिलाओं को…
नई दिल्ली; भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शादी के बंधन में बंध…