नापतौल विभाग ने किया विभिन्न संस्थानों का औचक निरीक्षण, अनियमिततायें पाए जाने पर आठ प्रतिष्ठानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: दीपावली सहित अन्य त्यौहारों को ध्यान में रखकर जिले में खान-पान की दुकानों का नापतोल विभाग द्वारा निरीक्षण कराया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को शहर में सुपर बाजार, मिठाई दुकान, नमकीन दुकान, बेकरी इत्यादि प्रतिष्ठानों का नापतौल निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिन संस्थानों जिन संस्थानों पर नापतोल से संबंधित अनियमितताएं पाई गई उनके विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम की विभिन्न धराओं एवं विधिक माप विज्ञान (पैकेज में बंद वस्तु) नियमों के तहत कार्रवाई कर आठ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ हुई कार्रवाई
विधिक माप विज्ञान अधिकारी नापतौल श्री व्ही एस सिंघानिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विंग शाप डिपार्टमेंट गोविन्द पुरी पर पैक किए जा रहे पैकेटों पर ईमेल का पत्ता की घोषणा अंकित नहीं पाई गई । पूजा स्वीट्स सांई बाबा मंदिर के पास पर मिठाई निर्धारित मात्रा से कम तौल कर देना पाया गया । रमेश चन्द्र प्रमोद कुमार विक्रेता गोविंद पुरी पर पैक किए जा रहे पैकेटों पर यूनिट सेल प्राइस की घोषणा अंकित नहीं पाई गई। डोमिनोस पीजा डीडी मांल ग्वालियर पर तौल कांट के अभिलेख नहीं पाये गए । बालाजी स्टील एण्ड रौलिंग शटर बल्ला का ढेरा डबरा पर तौल काटा सत्यापित नहीं पाया गया। छिरौलिया स्वीट्स एवं नमकीन चांदनी चौक डबरा पर ठोस के पैकेटों पर घोषणा नहीं पाई गई। शारद ट्रेडर्स डबरा पर धनिया पैकेटों पर घोषणा अंकित नहीं पाई गई। श्री सिंघानिया ने बताया कि यह अनियमिततायें पाए जाने पर इन फर्मों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई है।
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 2 पक्षों के बीच…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि कांग्रेस की फितरत हमेशा आंबेडकर विरोधी रही…
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने जीत की एक…
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका…