ग्वालियर, मध्य प्रदेश: उपनगर ग्वालियर की रहने वाली एक युवती उस समय हक्की-बक्की रह गई जब सुबह उसके घर के बाहर मार्फिंग किए हुए अश्लील फोटो अलग-अलग लड़कों के साथ दीवारों पर चस्पा मिले। लड़की यह देखकर घबरा गई, उसने अपनी मां को इन पोस्टरों के बारे में बताया। इसके बाद कुछ पोस्टर मां बेटी ने दीवारों से हटा दिए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
23 साल की इस युवती की पहचान सागर ताल क्षेत्र में रहने वाले रवि शर्मा नामक युवक से थी। रवि शर्मा ने युवती से दोस्ती गांठ कर उसके कुछ फोटो हासिल कर लिए थे। शातिर रवि शर्मा ने इन फोटो को मार्फिंग के जरिए न सिर्फ अश्लील बनाया बल्कि युवती को अलग-अलग युवकों के साथ दिखाया। युवती के घर के आसपास और दरवाजे पर यह फोटो चस्पा कर दिए। घटना शुक्रवार सुबह की है। इन पोस्टरों को लेकर युवती अपनी मां के साथ ग्वालियर थाने पहुंची और रवि शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पता चला है कि युवती और रवि शर्मा की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हो गई थी। बाद में दोनों ने एक दूसरे के फोटो आदान-प्रदान किये। लेकिन रवि शर्मा युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसके साथ शादी करने के लिए दवाब बनाने लगा तो लड़की ने सख्ती से इनकार कर दिया।
इसके बाद रवि शर्मा ने अपने शातिर दिमाग से युवती के फोटो को अश्लील बनाकर और उन्हें मार्फिंग किया और बदनाम करने कई लड़कों के साथ जोड़कर पोस्टर बना लिए। इन अश्लील फोटोज को उसने युवती के घर के आसपास चस्पा कर दिए, बदनामी के डर से यह युवती अब घर से नहीं निकल पा रही है। वही आरोपी रवि शर्मा फरार बना हुआ है।पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हम आपको बता दें कि यह एक तरह का मनोरोग है। क्योंकि इस तरह की हरकत कोई स्वस्थ मस्तिष्क का व्यक्ति नहीं कर सका। जब युवती से दोस्ती हुई होगी तब आपस में फोटवाला प्रदान हो गया होगा। लेकिन दूरी बनने के बाद युवक को ये बात खटक रही होगी और मनोवृकृति से शिकार होने के चलते उसने यह हरकत की होगी।
हमारे यूट्यूब चैनल पर देखिए इस पूरी खबर को
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 2 पक्षों के बीच…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि कांग्रेस की फितरत हमेशा आंबेडकर विरोधी रही…
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने जीत की एक…
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका…