उज्जैन मध्य प्रदेश: साधु संतों की रक्षा और सनातन का सम्मान करने की बात करने वाली भाजपा पार्टी के एक कार्यकर्ता का एक अलग ही चेहरा सामने आया है। मामला उज्जैन का है जहां भाजपा के एक दबंग नेता के भाई ने एक साधु को न केवल बेइज्जत किया बल्कि निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई भी की पीटने वाला भाजपा नेता शराब के नशे में धुत था और उसने साधु के साथ क्रूरता की सभी हदें पार कर दी। इस पर भी लापरवाही और बेशर्मी की इंतहा यह हो गई जब यह साधु अन्य साधु संतों के साथ थाने पहुंचा, तो पुलिस ने भी राजनीतिक दबाव में इनकी सुनवाई नहीं की। साथ ही मामला दर्ज होने पर भी आरोपियों को थाने में वीआईपी ट्रीटमेंट।देने का आरोप भी साधुओं न लगाया है।
गुना जिले के मुंगावली के रहने वाले गोपाल दास महाराज अक्सर बिरलाग्राम स्थित त्यागी महाराज के आश्रम में आते-जाते रहते हैं। वह दो दिन पहले भी त्यागी महाराज के आश्रम की ओर जा रहे थे। तभी बीसीआई कॉलोनी के जंगल नयन गांव में दो लोगों ने गोपाल दास महाराज को रोका और उनसे मारपीट की। पीड़ित साधू ने बताया कि नागदा के नायन चम्बल तट पर स्थित त्यागी जी महाराज के आश्रम पर द्वारकापुरी से ट्रेन से उतर कर पैदल आश्रम की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में दो शराबियों ने उन्हें बुलाया और उल्टी सीधी बातें करने लगे। उनसे कहने लगे कि मंत्र सुनाओ। विरोध करने पर महात्मा के शरीर से कपड़े उतारकर निर्वस्त्र कर दिया और बेरहमी से मारपीट की। जैसे तैसे वह जान बचाकर आश्रम की ओर भागे और त्यागी जी महाराज को सारी बात बताई। इस मामले में पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सुल्तान सिंह शेखावत के भाई व भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह और विक्की शुक्ला को गिरफ्तार कर विशेष रिमांड न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जमानत मिल गई।
इस मामले में मध्यप्रदेश में राजनीति गरमा गई है।कांग्रेस नेता अरुण यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है ” भाजपा का सनातन विरोधी चेहरा एक बार फिर हुआ उजागर ।
भाजपा के राज में अब साधु – संत भी सुरक्षित नहीं है, भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण शेखावत एवं विक्की शुक्ला ने उज्जैन जिले के नागदा में साधु गोपाल दास जी की लंगोट उतारकर नग्न किया एवं उसके बाद मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी ।
आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।”
गोपालदास महाराज की आप बीती सुनकर ऐसा लग रहा है कि शायद भाजपा नेता को इनके साधु होने पर शक होगा और वह इस मामले को भुनाना चाहता होगा। इसलिए गायत्री मंत्र सुनाने और तरह तरह के प्रश्न कर इंटेरोगट करने की कोशिश की। लेकिन जब इस मामले में नशे में धुत भाजपा नेता को हिंदू मुस्लिम एंगल नहीं मिला हो तो वह भड़क गया। वजह जो भी रही हो लेकिन जिस तरीके से भाजपा नेता ने एक साधु को निर्वस्त्र कर प्रताड़ित। किया है वह साफ दर्शाता है ही भाजपा नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है। एक तरफ वह मंच से सनातन धर्म। के सम्मान का ढकोसला करते हैं और दूसरी तरफ एक भाजपा नेता के इस कृत्य पर पूरी भाजपा खामोश है। अब देखना होगा के मध्यप्रदेश भाजपा लक्षमण सिंह और विक्की शुक्ला को पार्टी से निष्कासित करती है। या फिर अपने इन कार्यकर्ताओं को इनके कृत्य पर मौन समर्थन देती है।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर के सिकरौदा तिराहा स्थित स्नेहालय में 6 साल पहले हुए सनसनीखेज…
श्योपुर मध्य प्रदेश: कुनों के जंगल से निकलकर चीते अब शहर की सैर भी करने…
नई दिल्ली: यदि आपको भी इस बात से शिकायत थी कि सिर्फ इनकमिंग के लिए…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय Under-19 टीम में वर्ल्डकप के…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 2 पक्षों के बीच…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि कांग्रेस की फितरत हमेशा आंबेडकर विरोधी रही…