ग्वालियर, मध्य प्रदेश: डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया व मच्छर जनित अन्य बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लार्वा विनिष्टीकरण का काम अभियान बतौर किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गंभीरता के साथ लार्वा का सर्वे करें और उसे खत्म कराएँ। इसमें कोई ढ़िलाई न हो। इस काम के लिए अब जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचाब के लिए चिन्हित क्षेत्रों में लगभग 50 टीम नियमित कार्यवाही कर मच्छरों का लार्वा नष्ट करने में जुटी हैं। साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी लार्वा विनिष्टीकरण की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि अचानक डेंगू के केस जब बड़े तो इतने समय से सोया हुआ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अचानक जाग उठा और अब व्यवस्था को सुधार ने और डेंगू को खत्म करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू हो गया है। और इस स्थिति को बचाने के लिए ही शायद बरसों पहले एक कहावत बनी थी देर आए दुरुस्त आए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया कार्यालय की टीम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर कार्यरत हैं जो कि नियमित सर्वे कर मच्छरों के लार्वा का विनिष्टीकरण व बुखार के केसों की जांच कर रहे है। घर-घर सर्वे के दौरान लार्वा समाप्त करने के लिये जमा पानी में टेमोफोस का छिडकाव किया जा रहा है। साथ ही डेंगू प्रभावित क्षेत्र एवं संवेदनशील क्षेत्र में दवा का स्प्रे व छिडकाव किया जा रहा है। डेंगू नियंत्रण कार्य में नगर निगम के सहयोग से प्रभावित क्षेत्र में फोगिंग की कार्यवाई की जा रही है।
जिले में त्वरित कार्यवाई के लिए जिला स्तर व विकासखण्ड स्तरों पर रैपिड रिस्पान्स टीम/काम्बेट टीमों का गठन किया गया है। गुरुवार को 195 रोगियों की जांच में कुल 18 डेंगू पॉजीटिव केस पाए गए, अभी तक कुल 5623 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 276 पॉजिटिव केस पाये गये हैं जिनका उपचार किया गया। मलेरिया की जांच सुविधा सभी स्वास्थ्य केन्द्र व आशा कार्यकर्ता के पास निःशुल्क उपलब्ध है। जन जागरुकता को कार्यवाई की गई तथा लार्वा नष्ट करने हेतु लगभग 20 हजार गम्बुसिया मछलियों को विभिन्न जल श्रोतों में डाला गया है मच्छरो से फैलने वाली मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया बीमारियों से बचाव के लिए आमजन से अपील की गई है कि मच्छरों की वृद्धि रोकने के लिये अपने घर व आसपास पानी इकट्ठा नहीं होने दें। पात्रों मे भरा पानी सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें। मच्छरों से बचाव करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरी आस्तीन के कपडे पहने। मच्छर भगाने वाले साधन जैसे- क्रीम, क्वाइल, रिपेलेन्ट इत्यादि का उपयोग करें। टायर, कबाड सामान ढंक कर रखें इनमें पानी इकट्ठा नहीं होने दें। बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें।