ग्वालियर मध्य प्रदेश: भक्तों ने अनूठे ढंग से लगाया श्याम बाबा को भोग -पाताली हनुमान मंदिर में देररात तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु फोटो ग्वालियर। शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पातली हनुमान मंदिर पर मंदिर के महंत रामविलास दास महाराज के सानिध्य मेें गतरात्रि श्रीश्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीश्याम का भक्तों ने अनूठे ढंग से 56 भोग लगाया। हर भक्त भगवान को सबसे अच्छा भोग लगाना चाहता था। सर्वसम्मति से तय किया कि 56 पर्ची निकालकर तय किया जाए कि कौन क्या भोग चढ़ाया। इसके बाद जिसकी जो पर्ची निकली, उस भक्त ने भगवान को वही भोग चढ़ाया। श्याम बाबा की धुनि और बाबा का झाड़ा लगवाने के लिए भक्तों में होड़ मची रही।
विनय कुशवाह ने गणेश वंदना गणपति बप्पा मोरिया से भजन संध्या का आगाज किया। इसके बाद ऋषिका ठाकुर ने माइक संभाला और एक के बाद एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालु श्रोताओं को झूमने-नाचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने क्रमश: मैंने मनमोहन को बुलाया है…..। सुन ओ कृष्ण की मां…..। सोने की लंका जलाने की जरूरत क्या है…..। इसके बाद ऋतिक मांझी ने ऊंची आवाज में ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु खड़े होकर नाचने पर मजबूर हो गए। राम आए हैं…..। मेरी जो लाज है बाबा,तेरी छाया हैं…..जैसे अनेक भजनों से उन्होंने देररात तक श्रोताओं को झुमाया। इस मौके पर भक्तों ने महंत रामविलास दास महाराज का पगड़ी पहनाकर सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तों के लिए इस मौैके पर चाय नाश्ते का भी इंतजाम किया गया था। अंत में भक्तों को 56 भोग का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर उपेंद्र भदौरिया, जयसिंह, अनिल शर्मा, केशव सिंह शैलेंद्र शर्मा,राजू तोमर, गिर्राज शर्मा, आदित्य, दिनेश शर्मा, रमाकांत, सुरेश तोमर सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर के सिकरौदा तिराहा स्थित स्नेहालय में 6 साल पहले हुए सनसनीखेज…
श्योपुर मध्य प्रदेश: कुनों के जंगल से निकलकर चीते अब शहर की सैर भी करने…
नई दिल्ली: यदि आपको भी इस बात से शिकायत थी कि सिर्फ इनकमिंग के लिए…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय Under-19 टीम में वर्ल्डकप के…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 2 पक्षों के बीच…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि कांग्रेस की फितरत हमेशा आंबेडकर विरोधी रही…