ग्वालियर, मध्यप्रदेश; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 अगस्त को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहाँ से लौटने के बाद “रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव” के संबंध में ग्वालियर कलेक्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संभाग के विभिन्न जिलों के उद्यमियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमानतल से ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुँचेंगे और कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सायंकाल 5 बजे मुरैना, भिण्ड, दतिया व श्योपुर जिले के उद्योगपतियों से ग्वालियर में 28 अगस्त को आयोजित होने जा रही “रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव” के संबंध में चर्चा करेंगे। इसके बाद सायंकाल 6 बजे यहीं से शिवपुरी, अशोकनगर व गुना जिले के उद्योगपतियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। ग्वालियर जिले के उद्योगपति कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से संवाद में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में आगामी 28 अगस्त को होने जा रही रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की। उन्होंने कॉन्क्लेव की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की । साथ ही कॉन्क्लेव को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिये आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए जायेंगे, जिसके नोडल अधिकारी जिले के कलेक्टर रहेंगे। इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रालय में संपन्न उच्च स्तरीय बैठक के साथ ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न क्षेत्र में निवेश के लिए कांक्लेव के सत्रों के आयोजन के बारे में चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्वालियर और चंबल संभाग में उद्योगों की स्थापना का अच्छा वातावरण बनाया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ॰ मोहन यादव लगातार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री बेंगलुरु भी गए थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश निवेश प्रोत्साहन के लिये बेंगलुरु में आयोजित “राउंड टेबल सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी इन मध्यप्रदेश” में उद्योगपतियों से संवाद करते हुए कहा कि उद्योगों की स्थापना और उद्यमियों को प्रोत्साहन से मध्य प्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा। बेंगलुरू में राउंड टेबल सेशन में मध्य प्रदेश में उद्योगों के लिये अवसर, संभावनाओं और नीतियों पर उद्योगपतियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों के साथ नेटवर्किंग डिनर भी किया था।
अब ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भी जिस तरह से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव हर कदम पर मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं और साथ में व्यापारियों से चर्चा के लिए भी यहां आ रहे हैं । मुख्यमंत्री व्यापारियों से चर्चा में उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं से रूबरू होंगे जिससे समझा जा सकता है कि आने वाले समय में ग्वालियर औद्योगिक क्षेत्र में देश के अग्रणी शहरों में शामिल हो जाएगा। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन और जिला प्रशासन की तैयारी इस तरह इसे सफल बनाती है।
लखनऊ, कन्नौज उत्तर प्रदेश: उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिरने से…
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हथियारों का बाजार हर साल बढ़ता ही जा रहा है।…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध अभियान चलाकर की जायेगी कार्रवाई । अवैध कॉलोनी…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्यार अंधा होता है। यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित जय आरोग्य अस्पताल…
नई दिल्ली: अगर आप या आपके बच्चे मैगी खाते हैं तो सावधान हो जाएं और…