ग्वालियर मध्य प्रदेश: जमीन विवाद को लेकर ग्वालियर में एक ही परिवार के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान खेत पर काम कर रहे एक गुट के 6 लोगों पर बाईक सवार आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने कुल्हाड़ी, लाठी और डंडों से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक पक्ष के सभी 6 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।वहीं हमले के बाद दूसरे गुट के लोग मौके से भाग निकले। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ग्वालियर देहात के भंवरपुरा थाना क्षेत्र के भंवरपुरा गांव में गुर्जर परिवार के दो गुटों के बीच मंगलवार दोपहर खूनी संघर्ष हो गया। बताया गया है कि बुजुर्ग गंधर्व गुर्जर, भाई राकेश, बंटी, कारू, भूरा और छोटू जब खेत पर काम कर रहे थे। तभी रिश्ते में चाचा, ताऊ, भाई लगने वाले भारत सिंह गुर्जर, शैलू, सतीश, हरी और अन्य 5 लोग बाईक पर सवार होकर आ धमके। बाईक सवार हमलावर कुल्हाड़ी, लाठी और डंडों से लैस थे और इनका आपस में जमीन को लेकर पुराना विवाद था। पहले दोनों गुटों में जमकर मुंहवाद हुआ और उसके बाद हथियारों से लैस भारत सिंह गुर्जर गुट ने खेत पर काम कर रहे दूसरे गुट पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग गंधर्व सिंह सहित 6 लोग घायल हो गए। इसके बाद हमलावर बाईक पर सवार होकर आसानी से मौके से भाग निकले। हमले के बाद के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें जमीन पर लहुलुहान हालत में पड़े कुछ लोग कराहते देखे जा रहे हैं। हमले की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को लेकर थाने पहुंचे। आनन- फानन में सभी घायलों को पुलिस वाहन से ग्वालियर में ज्यारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के रिश्तेदार लालू गुर्जर का कहना है कि हमलावर वन विभाग की जमीन पर और गरीबों की जमीन कब्जाने का काम करते हैं। वहीं पुलिस ने फरार हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। देर रात तक हमलावरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा था। फिलहाल पुलिस हमलावरों के संभावित ठिकानों पर दविश दे रही है और उम्मीद सभी आरोपी जल्दी ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।
आपको बता दें कि अंचल में जमीनी विवाद को चलते खूनी। संघर्ष आम हैं जमीन विवाद में ही परिवार की आपस के लोग एक-दूसरे के जान लेने के लिए भी उतारू हो जाते हैं। कुछ साल पहले लेपा भरोसा में भी। तोमर परिवार में इसी तरह का खूनी। संघर्ष हुआ था जिसमें गोलीबारी में एक परिवार के 6 लोगों की। मौत हो गई थी। यह पूरा विवाद भी जमीन को लेकर था। उस समय शासन ने यह घोषणा की थी कि जमीन विवाद राजस्व अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता पर सुलझाए जाएंगे लेकिन जमीन विवाद सुलझाने में पुलिस व प्रशासन द्वारा हो रही लापरवाही। के चलते अंचल में है ऐसे विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
घटना के समय बनाए गए वीडियो और बाद में पुलिस का। क्या कहना है देखिए इस लिंक को क्लिक करके
भोपाल मध्य प्रदेश: प्रदेश की राजधानी भोपाल को भिखारियों से मुक्त कराने के लिए जिला…
रीवा मध्य प्रदेश: रीवा से एक ऐसी हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है जहाँ शादी के…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर के सिकरौदा तिराहा स्थित स्नेहालय में 6 साल पहले हुए सनसनीखेज…
श्योपुर मध्य प्रदेश: कुनों के जंगल से निकलकर चीते अब शहर की सैर भी करने…
नई दिल्ली: यदि आपको भी इस बात से शिकायत थी कि सिर्फ इनकमिंग के लिए…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय Under-19 टीम में वर्ल्डकप के…