ग्वालियर मध्य प्रदेश; पैसा बोलता है और पैसा ऐसा बोलता है कि अच्छे अच्छों का ऐसा तैसा सामने निकलकर आ जाता है। और बात यदि नेताओं की हो और उनका कोई ठेका गड़बड़ा जाए तो उन्हें यह इतना नागवार गुजरता है कि वह पार्टी के अनुशासन पार्टी की विचारधारा को ताक पर रखकर पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं को गलियाने लगते हैं क्योंकि न पार्टी बड़ी न नेता भैया सबसे बड़ा रुपैया।
पैसे के खेल और ठेके के मेल का पूरा यह मामला ग्वालियर के चिड़ियाघर से जुड़ा हुआ है। और यहां पर चिड़ियाघर के अंदर रेस्तरां और ट्रेन बाकी चीजों का ठेका भीकम खटीक काफी सालों से संचालित करते आ रहे हैं। ठेका निरस्त होने पर नेता जी की रेलगाड़ी। तो बाहर सड़क पर आ ही गई साथ ही उनकी भाषा भी सड़क छाप बन गई। इस वायरल वीडियो में भाजपा नेता और पार्षद भावना कन्नौजिया के पिता भीकम खटीक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। नरेंद्र सिंह, सांसद भारत सिंह सहित कई बड़े नेताओं को अपशब्द कहते दिखाई दे रहे है। चिड़ियाघर में बाल रेल चलाने के ठेके को लेकर किस तरह ह भाजपा के नेताओं में ही अंदरूनी खींचतान चल रही है यह आप इस वीडियो को देखकर खुद ही समझ जाएंगे।
वीडियो देखकर और भाजपा के नेताजी भी कम खटीक की भाषा सुनकर आप भी यही सोच? में पड़ गए होंगे कि जिन भाजपा के बड़े बड़े नेताओं के साथ यह घूमते हैं आज उन्हें को घर ही आ रहे हैं।भाई मामला जब पैसे से जुड़ा हुआ हो तो फिर ऐसा तो होना ही है क्योंकि अनुशासन के लिए पहचान रखने वाली संस्कारवान पार्टी में अब विचारधारा पूरी तरह बदल चुकी है। अब पैसे और ठेके के लिए संस्कार और पार्टी की विचारधारा को ताक पर रखना आम हो गया है। तो फिर चिड़िया घर में जाइए और आप भी कुर्ता जैकेट धारी जानवरों का आनंद लेकर आइए!
ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर में पुलिस आरक्षक की पत्नी के 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या…
भोपाल, मध्य प्रदेश: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल गणतंत्र दिवस-26 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश; जिले में भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस की 75वी वर्षगाँठ…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर पुलिस ने कुछ कम उम्र के ऐसे चोरों को पकड़ने में…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…