भोपाल मध्य प्रदेश; कोलकाता के अस्पताल में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में पूरे देश में डॉक्टर्स में आक्रोश है और इसी के चलते शनिवार को मध्यप्रदेश में भी डॉक्टर्स ने पूरे दिन की हड़ताल का ऐलान किया था। लेकिन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर ने इस हड़ताल को अवैधानिक करार करते हुए तुरंत इसे रोकने का आदेश जारी कर दिया। और साथ ही उच्च न्यायालय ने डॉक्टर्स।को निर्देशित किया है कि आपकी जो भी समस्या है आप यहां लेकर आएं हम सरकार को निर्देशित करेंगे। इसी के साथ यह हड़ताल खत्म हो गई और अब डॉक्टर्स की अगली सुनवाई बीस अगस्त को की जाएगी।
दरअसल एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को हड़ताल तत्काल खत्म करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट की हड़ताली संगठनों को निर्देश के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली है। इसी के साथ कोर्ट ने कहा कि अपनी शिकायतें लेकर डॉक्टर्स न्यायालस आये। डॉक्टर्स की शिकायतों पर 20 अगस्त को हाईकोर्ट फिर सुनवाई करेगा। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के बाद एमपी जूडा एसोसिएशन सरकार से सुरक्षा के आश्वासन की मांग कर रहा था। हाईकोर्ट ने कहा पहले हड़ताल खत्म करे फिर मुद्दों पर सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर सरकार को निर्देश दिए है।
आपको बता दें कि लगातार जारी हड़ताल में हालांकि डॉक्टर्स एसोसिएशन ने यह आश्वासन तो दिया था। कि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थीं। डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।कई सारे गंभीर मरीजों को इलाज मिलने में समस्या हो रही थी। ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म करने का आदेश ऐसे मरीजों के लिए एक बहुत बड़ी राहत लेकर आया है।
लखनऊ, कन्नौज उत्तर प्रदेश: उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिरने से…
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हथियारों का बाजार हर साल बढ़ता ही जा रहा है।…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध अभियान चलाकर की जायेगी कार्रवाई । अवैध कॉलोनी…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्यार अंधा होता है। यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित जय आरोग्य अस्पताल…
नई दिल्ली: अगर आप या आपके बच्चे मैगी खाते हैं तो सावधान हो जाएं और…