ग्वालियर मध्य प्रदेश; जिले में पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावट रोकने व स्टॉक की लगातार जाँच की जा रही है। इस कड़ी में खाद्य विभाग की टीम ने सांई राम फिलिंग स्टेशन चेतकपुरी पर छापामार कार्रवाई की। इस पेट्रोल पम्प पर डीजल एवं प्रीमियम पेट्रोल का स्टॉक निर्धारित छूट सीमा से बाहर पाया गया। इस पर खाद्य विभाग की टीम ने टैंक में भण्डारित कुल 9735 लीटर डीजल व 4789 लीटर प्रीमियम पेट्रोल जब्त करने की कार्रवाई की। इसकी कीमत लगभग 14 लाख 37 हजार रूपए से अधिक है।
खाद्य विभाग की टीम द्वारा सांई राम फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल की गुणवत्ता की भी जांच की गई। प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री विपिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जाँच में पेट्रोल की गुणवत्ता व डेंसिटी सही पाई गई। स्टॉक में अंतर पाए जाने पर डीजल व पेट्रोल जब्त करने की कार्रवाई की गई।