भोपाल, मध्य प्रदेश;। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर महज भाजपा कार्यकर्ताओं में ही नहीं आम जनता में भी भारी उत्साह है। मैं देख रहा हूॅं कि खरीदारी के लिये लोगों को झण्डे कम पड़ रहे है। स्वयं मेरी विधानसभा से भी आज इस तरह की सूचनाएं प्राप्त हुई है। जहाॅं लोग घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर भरी उत्साहित है।
श्री राजपूत प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री डाॅ. राघवेंद्र शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी की मौजूदगी में प्रारम्भ किये गये हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता, नेता और आम जनता जितना हो सकता है लोग राष्ट्रभक्ति, देशभक्ति के लिये अपने खर्चे से घर-घर तिरंगा लगाने के लिये गर्व महसूस कर रहे है। श्री राजपूत ने कहा कि लोग उमंग, उत्साह, उल्लास और जोश से स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाने की तैयारी कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आह्वान किये गये इस अभियान ने पूरे भारत वर्ष में राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की अलख जगा दी है। बच्चा-बच्चा आज राष्ट्रभक्ति के जोश से सरोबार हो गया है।
मीडिया से बातचीत करते हुये श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रदर्शित करने के लिये प्रोत्साहित करना है ताकि देश के नागरिकों में राष्ट्रीय एकता और गौरव को बढ़ाया जा सके। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से नई पीढ़ी के साथ-साथ देश के सभी लोगों में देश के प्रति और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरव और सम्मान बढ़ेगा।
नई दिल्ली: देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों का सम्मान करने वाले भारत…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: मुरार-चितौरा रोड का 127.35 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा। रोड…
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ शीघ्र…
भोपाल इंदौर ग्वालियर मध्य प्रदेश: पूरे प्रदेश में कहीं न कहीं। तमाम हथकंडे अपनाकर सरकारी…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर में पुलिस आरक्षक की पत्नी के 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या…
भोपाल, मध्य प्रदेश: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल गणतंत्र दिवस-26 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय…