शाजापुर मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्री डॉ॰ मोहन यादव ने शाजापुर निवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने शाजापुर में ही एक कार्यक्रम के दौरान मक्सी। को तहसील बनाने की घोषणा की है साथ ही शाजापुर में एक फूड प्रोसेसिंग युनिट लगाने की घोषणा भी की। शाजापुर में एक कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने प्रस्ताव आया था तब उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा आज मंच से मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा की जाती है मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर जिला अस्पताल में मेटरनिटी विंग का उद्घाटन और लोकार्पण किया इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पौधा रोपण भी किया।
मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा पहली बार नहीं हुई है।आपको बता दें कि इससे पहले इस तरह की घोषणा वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान तराना में मंच से उस समय के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की थी। तब से लेकर अब तक मक्सी विकास मंच लगातार मक्सी को तहसील बनाने की मांग कर रहा था। इसके बाद आज रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर जिला अस्पताल में मेटरनिटी विंग के उद्घाटन के अवसर पर मंच से घोषणा करते हुए मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा की है। लेकिन आपके यहां पर एक जानकारी और बता दें कि मक्सी के आसपास के देवास और उज्जैन जिले के तीन दर्जन गांव जो मक्सी थाने अर्थात शाजापुर जिले के थाने में लगते थे । वह अब उज्जैन और देवास जिले के थानों में जा चुके हैं। ऐसे में उनकी पुलिस और राजस्व की एक ही शाखा हो चुकी है। उन्हें वापस मक्सी में लाना भी एक चुनोती से कम नही होगा।
जबलपुर मध्य प्रदेश: जबलपुर के कठौन्दा मुख्य पटाखा बाजार में रविवार शाम भीषण आग लग गई, आज…
भोपाल मध्य प्रदेश: प्रदेश की राजधानी भोपालमैन पुलिस कमिश्रेट व्यवस्था महिला अपराधों को रोकने में…
नई दिल्ली: देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों का सम्मान करने वाले भारत…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: मुरार-चितौरा रोड का 127.35 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा। रोड…
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ शीघ्र…
भोपाल इंदौर ग्वालियर मध्य प्रदेश: पूरे प्रदेश में कहीं न कहीं। तमाम हथकंडे अपनाकर सरकारी…