अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट। कार्यालय पहुंच गए और वहां पहुंचकर उन्होंने जमकर हंगामा किया। यह ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर में बिजली विभाग मुर्दाबाद कलेक्टर मुर्दाबाद कलेक्टर होश में आओ नारे लगा रहे थे। इन ग्रामीणों का कहना था कि इनके क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती लगातार जारी है। ग्रामीणों को समझाई देने के लिए तुरंत संयुक्त कलेक्टर विनोद विनोद सिंह और एसडीएम अशोक जादौन मौके पर पहुंचे। और ग्रामीणों की समस्या सुनी।
ग्वालियर। जिले के निरावली पंचायत के नाटों का पूरा गाँव के ग्रामीण अपनी बिजली समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था चौबीस घंटे में से दिन में 8 से 10 घंटे बिजली नहीं रहती है जिससे इनका जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और खेती किसानी भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में काफी देर तक जमकर हंगामा किया ग्रामीणों। के साथ दर्जनों महिलाएं भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची थी। महिलाओं ने भी मीडिया से अपना दर्द साझा किया।
इस मामले में कुलेत के नेता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पन यादव ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका साफ कहना है “बिजली विभाग में भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है ग्रामीणों? को आठ आठ घंटे बिजली नहीं मिल रही है। शराब की फैक्ट्री को 24 घंटे बिजली दी जा रही है लेकिन किसानों को देने के लिए बिजली नहीं है। बिजली नहीं होने से पानी नहीं मिल पा रहा खेती नहीं हो पा रही। किसानों की लाइट काट कर फैक्ट्रियों को दी जा रही है। इस मामले में ऊर्जा मंत्री को भी अवगत कराया है।अब देखते हैं ऊर्जा मंत्री क्या करते हैं।”