Thursday, January 16, 2025
12.1 C
Delhi
Thursday, January 16, 2025
HomeMadhya Pradeshबजट2024 में क्या है आपके लिए खास; समझिए इन दस बिंदुओं में...

बजट2024 में क्या है आपके लिए खास; समझिए इन दस बिंदुओं में पूरा बजट

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को देश का बजट पेश किया। उन्होंने इस बजट को पेश करने के लिए 1 घंटे मिनट तक संसद में अपना भाषण दिया। इस बजट में उन्होंने अन्नदाताओं महिलाओं और युवाओं के लिए तमाम तरह की घोषणाएं की न्यू टैक्स रिजीम की भी बात की। बजट में ऐसी बहुत सारी बातें थीं। जो आपको जानना जरूरी है लेकिन इतने? लंबे जोडे बजट में क्या कुछ खास था? क्या आपको ज्यादा प्रभावित करेगा? युवाओं के लिए क्या महत्वपूर्ण था? किसानों के लिए क्या महत्वपूर्ण था और महिलाओं को क्या कुछ इस बजट से मिला इसके बारे में हमने पूरा फिल्टर करके कुछ 10 खास बातें इस बजट की। अपने पाठकों के लिए निकाली है। तो आइए जानते हैं कि निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए इस सातवें बजट में क्या कुछ रहा खास।

1. महिलाओं के लिए बजट में है यह खास।

      महिलाओं को अग्रणी रखते हुए सबसे पहले हम यहां बात करना चाहेंगे कि इस बजट में महिलाओं को क्या कुछ मिलने वाला है? महिलाएं मतलब छोटी बालिकाएं भी हो सकती हैं और रोड महिलाएं भी हो सकती है। तो महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने। के लिए 3 लाख करोड की योजना का प्रावधान किया गया है। 3 लाख करोड अच्छा खासा बजट है जो महिलाओं और बालिकाओं के लिए इस बजट में रखा गया है। इसके साथ ही इस बजट में महिलाओं के लिए एक जो सबसे बडी घोषणा की गई है वह यह है के कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल और शिशु ग्रह बनाए जाएंगे क्योंकि लगातार कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन उनके रहने के लिए सुरक्षित स्थान का अभाव हमेशा बना रहता है।अब यह योजना ऐसी महिलाओं के लिए एक वरदान साबित होगी।

      2. युवाओं के लिए है यह खास बातें

      इस बजट में युवाओं के रोजगार के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। युवाओं के कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं में ₹2 लाख करोड आवंटित किए गए हैं। साथ ही ऐसे युवा जिन्हें किसी सरकारी योजना के माध्यम से किसी तरह का। कोई लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें। दस लाख रुपए से ज्यादा का एजुकेशन लोन मिलेगा और लोन का तीन प्रतिशत पैसा सरकार देगी। इस बजट में युवाओं के लिए एक सबसे बड़ी योजना जुलाई जा रही है वह है टॉप? कंपनियों में इंटर्नशिप पाँच सौ शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान किया जाएगा और इस इंटर्नशिप में पांच हजार रुपए प्रतिमा मान दें और छह हजार रुपए एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी। मुद्रा योजना के तहत युवाओं को दिए जाने वाले लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर बीस लाख कर दी गई है। जो युवा पहली बार नौकरी ज्वॉइन कर रहे हैं और उनकी सैलरी ₹100000 माह से कम है उनके ईपीएफओ खाते में 3 किस्तों में 15 हजार रुपए सरकार जमा करेगी।

      3. सर्विस सेक्टर के लिए बड़ी घोषणा

      बजट में ऐसा प्रावधान भी किया गया है जिससे निजी क्षेत्रों को भी सरकारी योजनाओं के माध्यम से मदद मिलेगी नेशनल। कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के जरिए कंपनियों को 3 दशमलव। ₹.3 लाख करोड का प्रावधान है। विवादोंके निपटारे के लिए अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाने की भी बात इस बजट में है। रिकवरी के लिए भी अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाने की बात इस बजट में हैं।

      4. वेतन भोगी कर्मियों को मिलेगी राहत

      इस बजट में वेतन भोगी कर्मियों को राहत देने की व्यवस्था भी की गई है। टैक्स रिजीम में बदलाव किया गया है। नए टैक्स रिज्म में 3.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री होगी जिसमें वेतन भोगी कर्मचारियों को ₹17.5 हजार का फायदा होगा। फैमिली पेंशन पर भी टैक्स की छूट 15 से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी गई है।

      5. बिहार और आंध्र प्रदेश को स्पेशल पैकेज

      2024 के इस बजट में दो राज्यों बिहार और आंध्र प्रदेश को स्पेशल पैकेज दिया जाएगा। इसके साथ ही बिहार झारखंड उड़ीसा आंध्र प्रदेश पश्चिम बंगाल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम भी शुरू की जाएंगी। इस स्पेशल पैकेज में बिहार को 58.9 हजार करोड़ और आंध्र प्रदेश को पन्द्रह हजार करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की गयी है।

      6. गरीब को मिलेगा पक्का घर

      पीएम आवास योजना के माध्यम से पिछले बजट में भी गरीबों को पक्का घर दिए जाने का प्रावधान था जिसका लाभ कई परिवारों को मिला। बजट 2024 में भी 30000000 गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए पीएम आवास योजना के अंतर्गत नए पक्के घर बनाए जाएंगे। साथ ही। रेंटल हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए भी रेगुलेशन बनाया जाएगा। पीएम आवास योजना के लिए इस बजट में 10। लाख करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

      7. रक्षा बजट में हुआ यह बदलाव

      देश की सेनाओं पर खर्च करने के लिए रक्षा बजट मैं 6.21940 करोड़ रुपए दिए गए हैं, यहां कुछ हद तक इस बजट ने निराश किया है रक्षा का बजट बहुत ज्यादा बढ़ाया नहीं गया है। इस बार कुल बजट का 12.9% ही हिस्सा रक्षा बजट को दिया गया है। पिछले साल यह हिस्सा अंतरिम बजट के दौरान 13% था अंतरिम बजट से इस बजट में। केवल चार सौ करोड़ रुपए का इजाफा किया गया है। रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो यह बजट जितना होना चाहिए उससे काफी कम है।

      8. ऊर्जा के क्षेत्र में यह है बजट

      ऊर्जा के क्षेत्र में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान किया गया है। सरकार लगातार जलवायु प्रभावों से निपटने के लिए और 0 एमिशन तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इस बजट में सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड घरों को 300। यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री।दी जाएगी। तमाम जगह पर सोलर प्लांट लगाने को बढ़ावा दिया जाएगा।

      9. जनता को अब क्या मिलेगा सस्ता

      हर बजट में देश की जनता बेसब्री। से इसी बात का इंतजार करती है कि आगामी बजट में क्या क्या वस्तुएं और सेवाएं सस्ती होने वाली है? इस पर विशेषज्ञों और जनता की खास नजर रहती है सरकार ने कैंसर। की दवाओं के आयात को कर। मुक्त किया है जिससे यह दवाएं सस्ती हो जाएंगी। साथ ही सोना चांदी प्लेटी नाम मोबाइल फोन मोबाइल चार्जर एक्सरे मशीन सोलर प्लेट्स लेदर और सी फूड भी सस्ता हो जाएगा। पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन बहुत बढ़ गया है। आगामी समय में लिथियम बैटरी भी सस्ती हो जाएंगे। जिसका असर इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों पर भी पड़ेगा और इलेक्ट्रिक व्हीकल जनता को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध रहेंगे।

      10. किसानों के लिए बजट में विशेष प्रावधान

      केंद्रीय बजट 2024 में किसानों के लिए भी कुछ विशेष प्रावधान किए गए हैं 6 करोड किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई। जाएगी। 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। कृषि और संबंधित सेक्टर्स के विकास के लिए इस बजट में 1.52 लाख करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।

      1 घंटे 23 मिनट के बजट भाषण में वित्तमंत्री सीतारमण ने बजट में कई क्षेत्रों की चर्चा की है। लेकिन द इंगलेज पोस्ट ने यह प्रयास किया है कि वह खास बातें जो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है और आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करेंगी उनकी चर्चा बिंदु वार और संक्षिप्त में यहां की जाए। ताकि आगामी बजट में मिलने वाले लाभ या उससे आपके जीवन पर होने वाले प्रभाव की जानकारी आप तक पहुंच सके। बजट के बारे में यह संक्षिप्त जानकारी आपको कैसी लगी? नीचे कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

      Gajendra Ingle
      Gajendra Ingle
      Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.
      RELATED ARTICLES

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      Most Popular