ग्वालियर/ एक्सीलेंस कॉलेज में नई शिक्षा नीति के अनुरूप कोर्सेज शुरू होंगे। साथ ही सभी तरह के शैक्षणिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और युवा पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल होगा। यह बात विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। मुरार स्थित श्याम लाल पाण्डवीय महाविद्यालय को प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने की।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से ग्वालियर के एसएलपी कॉलेज सहित प्रदेश के 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का ग्वालियर के श्याम लाल पाण्डवीय महाविद्यालय (एसएलपी कॉलेज) में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीधा प्रसारण हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने एसएलपी कॉलेज के मुख्य द्वार पर फीता काटकर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उदघाटन किया। साथ ही पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों के लिये बस सेवा का शुभारंभ भी किया। इसके अलावा महाविद्यालय परिसर में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ हिंदी ग्रंथ अकादमी के काउण्टर का शुभारंभ भी विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह घुरैया, संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा प्रो. कुमार रत्नम व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर के एस सेंगर मंचासीन थे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि मैं स्वयं इस महाविद्यालय का छात्र रहा हूँ। इसलिए एसएलपी महाविद्यालय को “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” बनाए जाने की मुझे अत्यंत खुशी है। उन्होंने कहा कि यहां के आचार्यगणों से मिले संस्कारों की बदौलत ही मुझे विभिन्न प्रकार के दायित्वों का निर्वहन करने में सफलता मिली है। श्री तोमर ने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे एक्सीलेंस कॉलेज की सुविधाओं का लाभ उठाकर अच्छे विद्यार्थी बनें और सफलता का परचम लहराकर महाविद्यालय का नाम रोशन करें।
सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने श्याम लाल पाण्डवीय महाविद्यालय को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज बनाने के लिये केन्द्र व राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही हैं।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधे भी रोपे
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उदघाटन करने पहुँचे विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने एसएलपी महाविद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधा रोपा। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने भी इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे।