रक्तदान कर हम दूसरों को नया जीवन देने में सहभागी बनते हैं। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान के बाद मानव शरीर में ताजा और शुद्ध रक्त का निर्माण होता है। यह बात कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शहर की रोटरी क्लब ग्वालियर की विभिन्न शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में कही।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने रक्तदान कर इस शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही शहरवासियों को लोगों की जिंदगी बचाने के लिये बढ़चढ़कर रक्तदान करने का संदेश दिया। जीवाजी क्लब ग्वालियर में आयोजित हुए इस रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब की विभिन्न शाखाओं से जुड़े सेवाभावी नागरिकों ने 129 यूनिट रक्तदान किया। इसमें से 103 यूनिट जयारोग्य समूह के ब्लड बैंक और 26 यूनिट जिला चिकित्सालय मुरार को सौंपी गई।
इस अवसर पर श्रीमती चौहान ने रोटेरियन के साथ पौधरोपण भी किया। साथ ही आह्वान किया कि शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिये शहरवासी वृक्षारोपण के लिये आगे आएँ। जिला प्रशासन से वृक्षारोपण में हर संभव सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सेवाभावी नागरिक मौजूद थे।
नई दिल्ली: यदि आपको भी इस बात से शिकायत थी कि सिर्फ इनकमिंग के लिए…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय Under-19 टीम में वर्ल्डकप के…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 2 पक्षों के बीच…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि कांग्रेस की फितरत हमेशा आंबेडकर विरोधी रही…
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…