आधुनिक भारत वर्ष के इतिहास की सबसे महान वीरांगना महारानी बायजाबाई शिंदे की पुण्यतिथि पर आज मराठी समाज के लोगो ने उनकी छतरी पर जाकर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया…. इस अवसर पर अमर कुटे ने कहा को श्रीमंत बैजाबाई साहब के पति ग्वालियर( शिंदे राज्य) के महराजा दौलत राव शिंदे जी की आशाअनुरूप उन्होंने बहुत श्रेष्ठ प्रशासनिक दायित्वों का निर्वाहन किया। वीरांगना के बराबर प्रशासक, योद्धा, कुशलता, ज्ञान, शिक्षा, व्यवसायिक योग्यता, श्रेष्ठ बैंकर योग्यता किसी के पास नही थी…ग्वालियर फूलबाग के पास उनके नाम से बैजाताल भी जाना जाता है…
इस अवसर पर जयंत जपे, अमर कुटे सुरेश शिंदे, अरुणाश गोस्वाबी,प्रशांत इंगले ,भूषण नारले, संजय शिंदे, संदीप कदम, दुर्गाजी राव कदम, महेंद्र घोरपड़े उपस्थित रहे।
वीरांगना महारानी बायजाबाई शिंदे को आमजन ने किया नमन
RELATED ARTICLES