Tuesday, July 1, 2025
28.4 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsअमूल आइसक्रीम में निकला कनखजूरा तो हो गया केस दर्ज

अमूल आइसक्रीम में निकला कनखजूरा तो हो गया केस दर्ज

अभी हाल ही में अमूल आइसक्रीम के द्वारा लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है खबर ग्रेटर नोएडा से है जहां पर एक परिवार ने ऑनलाइन अमूल की आइसक्रीम मंगाई थी लेकिन जब आइसक्रीम का पैकिंग खोला गया तो उसमें ऊपर ही एक काले रंग का कीड़ा नजर आया यह कीड़ा लंबा सा कनखजुरा था। बच्चों के लिए मैंगो शेक बनाने के लिए मंगाई गई आइसक्रीम में खतरनाक कीड़ा निकालने पर परिवार के होश उड़ गए और परिवार में मां ने यह चिंता व्यक्त की की अच्छा हुआ कि अमूल आइसक्रीम की पैकिंग उन्होंने खुद खोली बच्चे खोलते हो बिना देखे खा लेते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जैसे ही आइसक्रीम में यह खतरनाक कीड़ा निकला परिवार ने अमूल आइसक्रीम सप्लाई करने वाली कंपनी बिच्छेद को इसकी जानकारी दी ब्लैकिट ने आइसक्रीम वापस मांगते हुए अमूल कंपनी द्वारा संबंधित परिवार को फोन आने की बात कही मामला बहुत गंभीर है इसलिए परिवार ने इस मामले की शिकायत खाद्य विभाग से की खाद्य विभाग ने आइसक्रीम के सैंपल लेकर 15 दिन में रिपोर्ट देने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अमूल आइसक्रीम डिलीवर कंपनी बिच्छेद और अमूल दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पीड़ित ग्राहक द्वारा सोशल मीडिया एक पर किया गया पोस्ट और वायरल वीडियो

 हालांकि अमूल के अधिकारियों का कहना है कि हमने संबंधित परिवार से उसे आइसक्रीम का पैकिंग वापस मांगा था जिससे हम जांच कर सकें जांच के बाद ही हम किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे हमारे यहां आइसक्रीम निर्माण में उच्च क्वालिटी के मापदंडों का ध्यान रखा जाता है जिसे देखने के लिए हमने संबंधित परिवार को अपने प्लांट में भी बुलाया है। 

 आपको बता दें कि आमतौर पर यह अवधारणा है कि पैकेज्ड फूड स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं लेकिन पैकेज फूड में कई बार इस तरह की शिकायतें आती है तमाम ऐसी खबरें अभी तक आ चुकी हैं जहां पैकेज फूड में फफूंद दिया कोई कीड़े पाए गए हो यह अमूल आइसक्रीम का पहला मामला नहीं है जिसमें किसी ग्राहक ने इस तरह की शिकायत की हो। कुछ महापूर्व मुंबई में तो एक आइसक्रीम कौन में एक मानव उंगली तक निकाली थी जिसकी शिकायत भी की गई थी। ऐसी तमाम घटनाएं बताती हैं की बड़ी-बड़ी कंपनी खाद्य सामग्री बनाते वक्त देश के कानून के मुताबिक बनाए गए मैप डंडों का पालन नहीं करती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular