इंदौर मध्य प्रदेश: लव जिहाद के सनसनीखेज मामले में ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान को लेकर नए खुलासे हो रहे है। लव जिहाद के अपराधों में वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शामिल करता था। युवतियों को पहले जाल में फंसता था। उन्हें पब, होटलों में ले जाकर पार्टियां करता था। फिर युवतियों की सहेलियों से भी दोस्ती बढ़ाता था। उन्हें भी अपने जाल में फंसाता था और रिश्तेदारों से भी उनकी दोस्ती कराता था। पुलिस को कुछ फोटो मिले है। जिसमे लड़कियों के साथ रिश्तेदार भी शामिल है। अभी तक जो भी जानकारी निकल कर आ रही है वह साफ बताती है कि मोहसिन खान सुनियोजित तरीके से लव जिहाद का स्कैम चला रहा था।
सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर एक युवती के साथ भी मोहसिन के कुछ फोटो मिले है। राइफलों के साथ और महंगे वाहनों के साथ उनकी रील बनाने में मोहसिन मदद करता था। अभी तक इस युवती ने मोहसिन के खिलाफ शिकायत नहीं की है, लेकिन पुलिस इस युवती का भी पता लगा रही है,ताकि पूछताछ के बाद यह पता चल सके कि मोहसिन के अन्य रिश्तेदार और दोस्त कौन है, जो उसके साथ अपराध में शामिल रहते थे। लव जिहाद में फंसे मोहसिन खान से इस।युवती का क्या कनेक्शन था और किस तरह से दोनों एक दूसरे को मदद करते थे या यह?युवती भी लव जिहाद की पीड़िता है।इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मोहिसन पब व होटलों में लड़कियों को ले जाता था और खुद की मिलेट्री फैमेली होने का रौब भी उन पर झाड़ता था। पार्टी के दौरान लड़कियों को नशा करवाता था। इसके बाद उनके अश्लील वीडियो लेकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। यह भी पता चला कि आरोपी प्रशासन से रायफल के लाइसेंस दिलाने के नाम पर भी कुछ लोगों से ठगी कर चुका है। कुछ अफसरों से भी उनसे दोस्ती कर रखी थी। शहर के कुछ प्रतिष्ठित स्कूलों के बच्चे को भी वह बड़ी स्पर्धा में मौका देने का लालच देकर एकेडमी में बुलवाता था।
आपको बता दें कि अभी मध्यप्रदेश में लगातार लव। जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं भोपाल? में कॉलेज की युवतियों के साथ हुए लव। जिहाद के बाद मोहसिन खान जिस तरह से शूटिंग एकेडमी के आड़ में लव जिहाद का गंदा खेल खेल रहा था यह बहुत चौंकाने वाला मामला है और इस मामले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या मध्यप्रदेश? में सुनियोजित तरीके से लव जहाज चल रहा है और यदि चल रहा है तो फिर सिस्टम की नजर से यह कैसे बचा हुआ है जिस तरह से मोहसिन खान के संपर्क में कई लडकियां आई हैं। उन्होंने तमाम तरह के खुलासे किए हैं। वह साफ बता रहा है कि लंबे समय से लव जिहाद का यह खेल चल रहा था। और सिस्टम इस पर खामोश था। हालाँकि अब मोहसीन खान पर छह एफआईआर हो चुकी है लेकिन आगे और भी खुलासे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
