शिवपुरी मध्य प्रदेश: शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में पुरानी अनाज मंडी पर ऐसा हैरान करने वाला मामला हुआ जिस पर घटना के बाद उस क्षेत्र के जिस व्यक्ति ने सुना वह यकीन ही नहीं कर पाया मंडी। में खड़े ट्रक अनाज लोड हो रहा था और इसी दौरान ट्रक अचानक से झलकने लगा और एक दीवार की तरफ जाने लगा ट्रक के चालक ने ट्रक की तरफ दौड़ लगाई और ड्राइविंग सीट पर पहुंचने का प्रयास किया। लेकिन उसका यह प्रयास विफल हुआ और हैरान करने वाली दुर्घटना हो गई।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रक मांक आरजे 11। सीजी 5144 सोमवार को पुरानी कृषि उपज। मंडी में मदन लाल नंद किशोर की फर्म पर मूंगफली भर रहा था। मूंगफली के बोरे जब ट्रक में लोड हो रहे थे। तो अचानक ही एक तरफ ढ़कने लगा ट्रक का चालक कल्ला बाथम ट्रक की तरफ दौड़ा और ड्राइविंग सीट पर चढकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया। इसी बीच ट्रक बगल में बनी दीवार। के बहुत नजदीक पहुँच चुका था। और ट्रक चालक गल्ला बाथम दीवाल और ट्रक के बीच में कुचल गया हादसा इतना भयावह था की कल्ला बाथम की मौके पर ही मौत हो गई।

जब पूरी मण्डी में इस घटना की खबर फैली तो पहले तो लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन सामने ही प्रत्यक्ष घटना देखकर सभी लोग हैरान थे क्योंकि इससे पहले उन्होंने इस तरह की घटना नहीं देखी थी। घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक चालक को निकालने का प्रयास किया। इसको खींचने के लिए बैक हो मशीन लाई गई। और जब ट्रक को खींचकर अलग किया गया और कल्ला बाथम को निकाला गया उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।