डिजिटल डेस्क नई दिल्ली: मंगलवार को कॉल करो कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस आतंकी हमले के बाद एक तरफ पूरे देश में रोष है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने दुख जताया साथ ही पीएम मोदी इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की बात भी कही है। मोदी ने शाह कहा कि इस हमले के दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा और उनके नापाक इरादों को कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा। बता दें कि, इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है।
दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमले में 26 लोगों मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। पीएम मोदी ने हमले की निंदा करते हुए दुख जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा- मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जानकारी ली थी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने गृह मंत्री को जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का दौरा करने का निर्देश दिया था। वहीं पीएम मोदी से बातचीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के कई वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो गए।
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हमले पर दुख जताया है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा गया- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ।
