ग्वालियर मध्य प्रदेश: गुढ़ी पड़वा हिन्दू नववर्ष नवसंवत्सर विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर महाराज बाड़े पर महिलाओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई,एवं गुड़ी बांध कर स्वागत पूरे आयोजन में शहनाई की धुन से समा बना रहा …..इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्री विनय जैन, पार्षद अनिल सांखला जी,पूर्व पार्षद अजय अरोरा जी द्वारा हिंदू पंचांग की पूजा कर गुढ़ी बांधकर नववर्ष का स्वागत किया । इस अवसर पर मंडल की महिलाओं द्वारा भगवा तिलक लगा कर एवं मंडल अध्यक्ष अमर कुटे द्वारा भगवा साफ पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया, इस अवसर पर जिला महामंत्री विनय जैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ही हिंदू संस्कृति है और गुढ़ी जो लगी है हिंदुत्व के विजय ओर समृद्धि का प्रतीक है।

पार्षद अनिल सांखला ने कहा कि हिंदू समाज के साथ प्रकृति का भी नया वर्ष है । इसे नवाचार के लिए मंडल के सभी लोगों को बधाई दी । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमर कुटे, पूर्व अध्यक्ष मनोज मूटाटकर,प्रभारी कार्यक्रम श्रीमती दीपमाला पवार, आनंद सावंत, कपिल मुद्गगल,दिनेश जैन, जयसिंह सेंगर, सुनील भदौरिया संजय सूर्यवंशी,भूपेंद्र भदौरिया, रवि भदौरिया,डॉ कुलश्रेष्ठ, प्रताप कुशवाह, श्रीमती अलका शर्मा, सुमन परिहार, शोभा राठौर, त्रिलोक राठौर, हर्षित शर्मा,श्रृष्टि शर्मा,रंजीत सुर्वे, नरेश जेठवानी,किक्की पंडित,चेतन पवार,राकेश कटारे,नितिन मिश्रा,हरिओम यादव, कारण राजपूत,जितेंद्र धनेलिया,मनोज गर्ग, भोला बागड़े, संदीप भदौरिया,हर्षित शर्मा , संजय जाधव, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
