ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के संकट मोचन हनुमान बालाजी धाम मंदिर, गोलपाड़ा में तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया जाएगा। 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलने वाले इस उत्सव में श्रद्धालु भक्ति भाव से शामिल होंगे। उक्त जानकारी संकट मोचन हनुमान बालाजी धाम मंदिर गोलपाड़ा के चरण सेवक जगबीर दास ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर पहले दिन 11 अप्रैल से रामचरितमानस अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ किया जाएगा। दूसरे दिन 12 अप्रैल को पंचामृत अभिषेक कर चोला शृंगार किया जाएगा। इसके बाद 56 प्रकार के व्यंजनों से प्रभु हनुमान जी महाराज को भोग लगाया जाएगा।

साथ ही कोटेश्वर मंदिर से विशाल राम हनुमान रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से राम दरबार और वर्तमान में अयोध्या के राम के स्वरूप की झांकी निकाली जाएगी। अन्य झांकियां भी आकर्षण और आस्था का केंद्र रहेंगी। यहाँ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पूजन आरती कर रथ यात्रा को रवानगी देंगे । तीसरे दिन 13 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें मिष्ठान के रूप में प्रभु का विशेष भोग प्रसाद 56 भोग प्रसाद भी परोसा जाएगा।
