ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में भू माफिया कितने निडर एवं प्रशासन से बेखौफ है यह इस बात से देखा जा सकता है कि जिस चार बीघे की जमीन पर एक किसान पिछले 3 पीढ़ी व 50 साल से काबिज़ है किसान की उस खेती की जमीन पर बगल में ही कॉलोनी काट रहे कुछ भूमाफिया पिछले कुछ समय से लगातार उस किसान की गैर मौजूदगी में उसकी जमीन पर जाकर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं जब इसकी शिकायत लेकर किसान क्षेत्रीय थाने झांसी रोड थाने पहुंचे पीड़ित किसान की शिकायत के पक्ष में कार्रवाई करने की बजाय क्षेत्रीय झांसी रोड थाने के कुछ पुलिसकर्मी कार्रवाई के विपरीत भूमाफियाओं के साथ ही और जमीन पर घूमते हुए किसान को दिखाई दिए। पूरे मामले की शिकार लेकर जब पीड़ित किसान जब कलेक्ट्रेट के तहसीलदार व एसडीएम पर पहुंचा वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
आपको बता दें कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब किसी बेशकीमती जमीन को भू माफिया हथियाने का प्रयास किया हो। आप पिछले कुछ महीने में देख सकते हैं कि तमाम बेशकीमती जगह पर भू। माफियाओं के कब्जे और उनके द्वारा कॉलोनी काटे। जाने। की खबरों से मुख्य समाचार पत्र भरे पड़े हैं। इनमें तमाम ऐसे प्रकरण हैं जो सालों से लम्बित हैं और इसके बावजूद भी इन भूमाफियाओं की गतिविधियों पर प्रशासन मौन है जो साफ बताता है कि पूरे ग्वालियर क्षेत्र में किस तरह से मोहन राज। में। भू माफिया हावी है।