Tuesday, July 1, 2025
28.7 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsग्वालियर व्यापार मेला में भड़की आग, 7 दुकान और 2 गोदाम जलकर...

ग्वालियर व्यापार मेला में भड़की आग, 7 दुकान और 2 गोदाम जलकर खाक

ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर व्यापार मेले में मंगलवार शाम को अचानक भड़कने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में करीब एक दर्जन दमकलें मेले में पहुंच गईं। जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पता चला है कि छत्री नंबर 15 के आसपास बनी स्पोर्ट और खाने-पीने की दुकानों के पीछे बने गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग भड़की थी। जिसने देखते ही देखते करीब नौ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं दुकानों में रखा सामान से बाहर फेंकने के प्रयास में एक युवक घायल भी हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला है कि मंगलवार शाम को छत्री नंबर 14 15 और 10 के बीच में कि यह घटना उस समय घटी जब दुकानों के पीछे बने खाने के सामान में आग लग गई। पता चला है कि यहां खाना बनाने के लिए दुकानदार और वहां काम करनेवाले कर्मचारियों ने गैस सिलेंडर रखा हुआ था शॉर्टसर्किट और गैस सिलेंडर के लीक होने से यह आग देखते ही देखते बड़े रूप में फैल गई ।गनीमत यह रही कि मेला परिसर में ही दमकल का ऑफिस है जहां से चार गाड़ियों को तुरंत ही मौके पर रवाना किया गया ।इसके अलावा बाल भवन और महाराज बाडे़ से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गई ।करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।इस आगजनी में फिलहाल कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है।

दुकानदारों की मानें तो मेला के फायर स्टेशन से 36 नंबर 15 के पास ब्लॉक में पहुँचने में दमकल वाहनों को 10। मिनट समय लगा और इतने ही समय में आग। तेजी से भड़क गई। और दुकानदारों। के अनुसार आग में करीब। 50-80 लाख का। नुकसान बताया जा रहा है जबकि मेला। प्राधिकरण मात्र साढ़े चार लाख रुपये का नुकसान बता रहा है। आग बुझाने के लिए फायर उपकरण भी रखे थे। लेकिन दुकानदार उनका उपयोग नहीं कर पाए। और आग।तेजी से भड़की और दुकानों में रखा माल।खाक हो गया।

मेले में इस आगजनी में जय कालीमा गारमेंट दुकान नंबर 9619। 162 संचालक ब्रजेश माथुर दुकान नंबर। 959 900 साठ। खेल का सामान जैकेट की दुकान 9। 156 मोहम्मद सोहेल कपड़े की दुकान 9। 157 958 श्याम सिंह तोमर। जल गई हैं। दुकानदारों ने बताया कि उनके। सामान को बिछने पर इतनी आय भी अभी तक नहीं हुई थी जितने का।नुकसान हो गया है। आग लगने के बाद महिला व्यापारी संघ ने अपना विरोध भी दर्ज कराया। और उन्होंने मेला प्राधिकरण से पीड़ित दुकानदारों क लिए मुआवजे की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular