जबलपुर मध्य प्रदेश: एक शातिर आदमी ने केवल सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के लिए और सर्किट हाउस में फ्री।की जगह प्राप्त करने के लिए ऐसा षडयंत्र रचा।उसके झाँसे में कलेक्टर भी आ गए। और उन्होंने इस फर्जी अधिकारी को सर्किट हाऊस में रहने की जगह भी उपलब्ध करा दी। लेकिन इसका यह फर्जीवाड़ा लंबे समय तक नहीं चल सका और शहर में पुलिस चेकिंग के दौरान जब पुलिसकर्मियों ने इससे पूछताछ की तो इसकी पोल खुल गई।
कलेक्टर को एक व्यक्ति ने फोन किया। स्वयं को भोपाल वल्लभ भवन का मीडिया अधिकारी बताया। गुरुवार और शुक्रवार को जबलपुर प्रवास होने और ठहरने के लिए सर्किट हाउस में कमरा मांगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तुरंत प्रोटोकाल अधिकारी को जानकारी दी। रात को जब यह फर्ज़ी अधिकारी शहर में घूमने निकला तो इसकी कार में ब्लैक स्क्रीन चढ़ी हुई थी और हूटर। तेज आवाज़ में बज रहा था जिसको देखते हुए तैनात पुलिसकर्मियों ने रोककर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में यह फर्जी अधिकारी लड़खड़ा गया और इसका राज उजागर हो गया।
आरोपित सुधीर कुमार प्रसाद ने कलेक्टर को फोन कर अपना परिचय मंत्रालय के मीडिया अधिकारी के रूप में दिया। उसके बाद सोशल मीडिया पर संदेश भेजकर 16 एवं 17 जनवरी के लिए सर्किट हाउस में रुकने कक्ष मांगा। वह 16 जनवरी को कार से सर्किट हाउस पहुंचा। कार में हूटर और उसका रौब देखकर अधिकारी उससे ज्यादा कुछ सवाल-जवाब नहीं कर पाए। आते ही उसे सर्किट हाउस का कक्ष आवंटित कर दिया। उसके झांसे में फंसकर सर्किट हाउस के कर्मचारी फर्जी मीडिया अधिकारी की सेवा में जुटे रहे।
इस पूरे मामले के खुलासे के बाद सरकारी सर्किट हाउस मैं लोगों को रुकने की जगह उपलब्ध कराने प्रक्रिया पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। क्योंकि इस मामले में जिस तरह से एक फर्जी अधिकारी को बिना जांच के जगह दे दी गई। इसी तरह न जाने कितने अधिकारियों को इस तरह से जगह दे? दी जाती होगी।उनकी किसी तरह की आइडेंटिटी चेक नहीं की जाती होगी।