ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में ऑनर किलिंग का एक रान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें युवती की शादी के मात्र तीन दिन पहले ही। उसके पिता और भाई ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। कारण केवल यही था कि वह युवती किसी अन्य युवक से प्यार करती थी और यह परिवार द्वारा तय की गई शादी। करने को तैयार नहीं थी। मृतका तनु के शरीर पर गोली के तीन निशान देखे गए हैं । पुलिस के मुताबिक यह गोली पिस्तौल और कट्टे से मारी गई है। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में एक बार फिर ऑनर किलिंग की घटना हुई है।
पुलिस के हाथ एक ऐसा मृतक युवती तनु गुर्जर का एक वीडियो मैसेज आया है जिसमें उसने साफ किया है कि वह भीकम उर्फ विक्की मावई नामक युवक से प्रेम करती है और उसी के साथ शादी करना चाहती है लेकिन घर वाले उसकी शादी कहीं और कर रहे हैं । जो उसे मंजूर नहीं है ।उसने यह भी कहा है कि इसी के चलते हैं उसके पिता आए दिन उसकी मारपीट कर रहे हैं। यदि भविष्य में उसकी मौत होती है तो इसके लिए पिता महेश और अन्य लोग जिम्मेदार होंगे , ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
फिलहाल युवती की हत्या की खबर सुनकर पुलिस ऑफिसर एफ एस एल टीम के साथ गोला का मंदिर पिंटू पार्क स्थित आदर्श कॉलोनी पहुंचे और मौके से आरोपी पिता महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात यह है कि मृतका तनु की इसी 18 फरवरी को शादी होनी थी। इसके कार्ड छप चुके थे और रिश्तेदारी में जा चुके थे। घर में शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। घरवालों को पता था की उनकी बेटी तनु। किसी अन्य युवक से प्यार करती है और वह दूसरा युवक भी उन्हीं के समाज का है। इसके बावजूद भी घर वालों ने उसके प्यार। का विरोध किया। युवती।की शादी कहीं और तय करा।दी थी जिसकी पूरी तैयारियां हो चुकी थीं। लेकिन बेटी की डोली उठने के। कुछ दिन पहले ही। अचानक। न जाने उनके घर में क्या घटना हुई। की बाप और भाई? ने मिलकर बेटी को गोली मार दी। और डोली उठने। के कुछ दिन पूर्व ही घर से बेटी की लाश उठानी पड़ी।
पुलिस के मुताबिक तनु अपनी इस शादी से ना खुश थी। वह कहीं और अपनी शादी करना चाह रही थी। इसी को लेकर मंगलवार की रात को पिता महेश से उनकी बेटी तनु का विवाद हो गया। तैश में आकर महेश ने अपनी बेटी को गोली मार दी है। मौके पर तनु का चचेरा भाई राहुल भी मौजूद था। उसने भी अपनी बहन को बचाने की कोई कोशिश नहीं की। पता ये भी चला है कि उसने भी कट्टे से फायर किया है। राहुल फिलहाल फरार है। जबकि पिता महेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लाश का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है ।
आपको बता दें कि ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार देखी जा चुकी हैं जब कोई परिवार अपने सम्मान और समाज में मान। के लिए अपने ही बेटी की हत्या केवल इसलिए करा। देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यदि उनकी बेटी अपनी मर्जी से शादी कर लेगी। तो इससे समाज में उनको अपमानित होना पड़ेगा। ज्यादातर मामलों में तो आज के समय में। माता। पिता अपने बेटी की। इच्छा को समझने लगे हैं। और यदि देखते हैं। कि उसकी पसंद सही है तो वह। लब कोही। अरेंज मैरिज में बदल देते हैं। यह गोले का मंदिर क्षेत्र में जो घटना हुई है उसमें। युवक युवती के प्रेम को। अरेंज। मैरिज में बदला जाना आसान था। क्योंकि दोनों एक ही समाज से आते हैं। लेकिन इसके बावजूद एक पिता पर न जाने समाज। का क्या दबाव रहा होगा कि उसे। अपनी ही लाड़ों से पाली बेटी की हत्या करनी पड़ी।