ग्वालियर मध्य प्रदेश: 14 जनवरी पानीपत शोर्य दिवस की 264 वी बरसी पर आज मराठा समाज द्वारा मराठा वीर योद्धा कै महाराज महादाजी सिंधिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था “पानीपत युद्ध का विवरण और युद्ध मे सिंधिया परिवार का योगदान” कार्यक्रम संयोजक अमर कुटे द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । 14 जनवरी 1761 को पानीपत मे मराठा और अफगान आक्रांता अहमद शाह अब्दाली के बीच युद्ध हुआ था जिसमे एक ही दिन मे 50000 से ज्यादा मराठा सैनिकों ने वीरगति को प्राप्त हो गए थे पर इस युद्ध के बाद अब्दाली कभी हिंदुस्तान वापस नही आया । ओर ना ही कभी कोई विदेशी आक्रमण भारत पर हुआ। । इस युद्ध मे सिंधिया परिवार के 16 सदस्य भी वीर गति को प्राप्त हुए थे, इस भीषण युद्ध मे मराठा सेना का नेतृत्व, श्रीमंतसदाशिव राव भाऊ पेशवा, श्रीमंत महादजी सिंधिया , श्रीमंत जानकोजी सिंधिया कर रहे थे कार्यक्रम मे हर हर महादेव और महादाजी महाराज अमर रहे के नारे लग रहे थे । इस अवसर पर बांदा नवाब शाहदाब अली बहादुर पेशवा , सरदार विजय सिंह फालके,पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, मराठा बोर्डिंग अध्यक्ष बलराजे शिंदे, धर्मेंद्र गायकवाड़, बोर्डिंग ट्रस्टी जयंत शितोले, वीरेंद्र शिंदे, जयंत जपे,नवीन परांडे , नितिन वालंबे ,पार्षद संजीव पोतनीस पोटनीस, मोहित जाट, सुरेश शिंदे, इंद्रजीत शिंदे राजेंद्र शिंदे, विश्वजीत भोंसले, इंद्रजीत शिंदे, मनोज मुटाटकर,दिलीप जगताप,मयूरेश्वर मांढरे,रंजीत सुर्वे ,जयवंत जाधव,प्रशांत इंगले, अनिल शिंदे, भारत ससोडे, सलिल शिरके, जयंत शितोले, संजय जाधव, आनंद सावंत, विवेक दानवे, गगन जाधव, बाडू पवार,,धर्मेंद्र शिंदे, मुकेश चंदन,प्रकाश मदने, संजय सूर्यवंशी , अजय शिंदे, विक्रम परांडे,रवि पठारे , श्रीकांत जाधव, विशाल कदम, मनीष मानध्रे,मनीष मगर, गिरीश खटके, वसंत सेलमकर, सचिन जाधव, मनीष मगर, ,पंकज मगर, राजकुमार ढ़पले, माधव राव पावसे, रवि गरूड़, आदित्य निकम, अरूण काटे , संजय पवार, जितेंद्र जायसवाल , सतीश शिंदे, आशीष पावर, नीलेश चव्हाण, अशोक चव्हाण,विशाल कदम, राजा काटे , अनुज चव्हाण, सुजल मांढरे, हर्ष मांढरे, दीपांशु सावंत, जसहित बड़ी संख्यां मे मराठा समाज के युवा साथी शामिल हुए
50 हजार मराठा पानीपत युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे,
मराठो की वीरता और पराक्रम की गाथा है पानीपत का युद्ध, सिंधिया परिवार के 16 सदस्य वीरगति को प्राप्त हुए थे
RELATED ARTICLES