Wednesday, January 15, 2025
8.1 C
Delhi
Wednesday, January 15, 2025
HomeBusinessग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन का 31वा स्थापना दिवस, देश विदेश की हस्तियां हुई...

ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन का 31वा स्थापना दिवस, देश विदेश की हस्तियां हुई शामिल

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन (GMA) ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) की ही शाखा है, जो देश भर में अपने कार्यक्रम आयोजित करती है। रविवार को ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन का 31वा स्थापना दिवस स्थापना दिवस एक भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाया गया जहाँ नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गोदरेज के वाईस प्रेसिडेंट अविनाश मिश्रा, GMA अध्य्क्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ,कार्यकारी निदेशक मनोज पटवर्धन,सचिव श्याम अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यकम के प्रारंभ में कार्यकारी निदेशक मनोज पटवर्धन ने GMA के द्वारा विगत वर्ष की एक्टिविटी की विस्तार से PPT के माध्यम से जानकारी दी ओर आगामी 2025- 2028 के अध्यक्ष के लिए पुनः डॉ प्रवीण अग्रवाल के नाम की घोषणा की।

ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने जानकारी में बताया कि GMA ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन जो कि AIMA नई दिल्ली की स्थानीय शाखा हे उसका आज हम 31वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है । उन्होनें कहा कि आने वाले समय की जो जिम्मेदारी व मुझ पर विश्वास जताया है तो मेरा विश्वास है कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरकर ग्वालियर आगे निश्चित ही विकास का एक नया अध्याय रचेगा।अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा ग्वालियर के विकास को आगे बढ़ाने के लिए हम लोगो ने एक टीम भी बनाई है ।निश्चित ही उस टीम के हर सिपाही की दम पर ग्वालियर GMA में अपना नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

डॉ प्रवीण अग्रवाल ने नवीन टीम की घोषणा करते हुए श्याम अग्रवाल को सचिव ओर CA ऋषि गोयल के साथ सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संयुक्त सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा करते हुए आगामी वर्ष में मैनेजमेंट स्किल पर्यावरण स्वास्थ ट्यूरिज्म ओर MSME पांच संकल्पों को बताते हुए कहा कि ग्वालियर के चहुमुखी विकास के लिए आवश्यक हे कि ग्वालियर को ट्यूरिज्म के लिए फोकस करके आगे बढ़ा जाए क्योंकि यह संपदा हमारे यहां भरपूर है GMA अपना दायित्व इस दिशा में अवश्य पूर्ण करेगा
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट एवं गोदरेज के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट अविनाश मिश्रा ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि नई टीम ऊर्जावान है और डॉ प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में निश्चित ही ग्वालियर में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी उन्होंने कहा ग्वालियर की उद्यमिता को बढ़ाने के QCFI का सहयोग ग्वालियर को हमेशा मिलेगा उन्होंने कहा कि यह युग बहुत तेजी से बदल रहा है इसलिए हमें उन चुनौतियों को स्वीकार कर अपने आप को भी अपडेट रखते हुए तेजी से बदलाव करने होगे

सायबर क्राइम से सावधानी के लिए गवालियर में साइबर क्राइम शाखा में पदस्थ धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि आजकल डिजिटल अरेस्ट के काफी मामले सामने आ रहे है ,जिससे डरने की कोई जरूरत नही है ,क्योंकि ये फ़्रोडस्टर है जो कनाडा ,दुबई में बैठकर लोगो को ठगी का शिकार बना रहे है।इससे डरने कि कोई जरूरत नही है क्योंकि भारतीय कानून में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नही है।इस तरह की कोई घटना हो तो सबसे पहले नजदीकी पुलिस को सूचना दे।मोबाइल चलाते समय सतर्कता रखे।किसी भी तरह के लालच में न आये,अनजान लिंक पर कोई क्लिक न करे।

डिजिटल मार्केटिंग पर ग्वालियर में जन्मे संजीव त्रिपाठी जो पिछले 25 वर्षों से अमेरिका में निवास कर रहे हे और उनकी नईदिल्ली में भी एक ब्रांच हे खास इस कार्यक्रम के लिए ग्वालियर पधारे थे उन्होंने कहा कि पारिवारिक रूप से उनके जीवन में स्थायित्व आ गया हे इसलिए अब वह अपनी जन्मभूमि का कर्ज उतारना चाहते है और उसके लिए पूर्ण सहयोग करेंगे उन्होंने कहा कि GMA जैसी संस्थाओं को उद्यमिता का माहौल बनाना होगा ग्वालियर को मिलकर ग्वालियर की कंपनी की रेटिंग को बढ़ाना होगा और यदि एक दो कंपनी भी पहले पांच कंपनियों में शामिल करवाने में सफल हो जाते है तो फिर मप्र का नंबर एक बनने का सपना देख सकते हे
कार्यक्रम का संचालन खालिद कुरैशी आभार व्यक्त GMA के सचिव श्याम अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर जीएमए संयुक्त सचिव इंजी.मोहित वर्मा, लैंडमार्क एनेक्स के जीएम विनीत त्रिपाठी आशुतोष अग्रवाल
भारतीय विमान प्राधिकरण ग्वालियर के निदेशक काशीनाथ यादव चैंबर ऑफ़ कॉमर्स से मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल नई दिल्ली से आए सुपर फ्रेट कंपनी के प्रतिनिधि श्री रमेश चंद्र जी यू एस ए से संजीव त्रिपाठी जी सूर्या रोशनी से मुकुल चतुर्वेदी जी डॉ रचना मेहता, प्रवक्ता अभिषेक गोयल, राघव अग्रवाल आकाश शर्मा श्री गौरव श्रीवास्तव, जेबी मंगाराम से फैक्ट्री हेड, गोपीनाथ, रम्मी भारती, अरमान खान श्री अमान खान, सौरभ तोमर, अनुपम तिवारी, संतोष गर्ग, अरविंद कुमार शर्मा सम्मानित अन्य महानुभाव आदि उपस्थित रहे।

Gajendra Ingle
Gajendra Ingle
Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular